MENU

योगी जी की सरकार बुद्ध विरोधी व मानवता विरोधी है : राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव



 30/Oct/19

समाज के हर वर्ग के लोगों का सम्मान करें यादव बंधु : श्याम सिंह यादव

युवकों को रूढ़िवादी परंपराओं की जकड़न से बाहर निकल कर देश व समाज को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा क्योंकि जिन युवकों के अंदर विचारों की क्रांति नहीं है वह मृतक समान है। युवा नई सोच व प्रगतिशील विचारों को अपना कर भविष्य का नेतृत्व संभाले और देश व समाज का कल्याण करें। ये बातें वाराणसी के खिड़किया घाट पर गोवर्धन पूजा समिति द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी लो. जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि पूजा आस्था नही बल्कि स्वयं को श्रेष्ठ विचारों से आलोकित करने का नाम है। अतः ज्ञान का एक दिया अपने मन मे जला कर कुरीतियों का नाश करें। मुख्य अतिथि ने बिहार की नितीश कुमार की सरकार पर तंज कसते हुए  कहा कि जो लोग विचारों से बिहार के सेवा करने की बात किया करते थे, वे पटना की आयी बाढ़ में अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को छोड़कर जान बचा कर भाग गए। जबकि पप्पू यादव 21 दिनों तक रात में भी जागकर जनता की सेवा की। पूर्व सांसद सांसद जोश से लवरेज थे तभी तो उन्‍होंने ललकारते हुए कहा कि जहां सब कुछ खत्म हो जाता है वहां से पप्पू यादव शुरू होता है । पूर्व सांसद यहीं नहीं रुके उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की योगी व केन्‍द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार बुद्ध विरोधी, मानवता विरोधी और नफरत की राजनीति कर रही है।

मुख्य वक्ता बसपा के लोकसभा संसदीय दल के नेता सांसद श्याम सिंह यादव ने अपील किया कि यादव समाज के लोग सभी वर्गों व धर्मो के साथ मिलकर देश की समृद्धि व खुशहाली का वातावरण बनाये ताकि समाज मे पनप रही कटुता का नाश हो सके। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूजा सादगी से की जाय और सहयोग से आई राशि से गरीबों को शिक्षा व मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। श्री यादव ने सभी से नए सामाजिक परिवेश में विनम्रता के साथ विचारों की जागरूकता पैदा करने पर बल दिया।

वि‍शिष्‍ट अतिथि विधायक प्रभुनारायण यादव ने समिति को इस वर्ष कई ऐतिहासिक कार्य करने के लिए इसकी अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव को बधाई देते हुए सभी से उनका सहयोग करने की बात कही।
इसके पहले अतिथियों ने गोवर्धन धाम में गोवर्धन भगवान का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रीय लोकसंगीत कलाकार श्रीमती भानुश्री यादव ने अपने गीतों से सभी को आत्म विभोर कर दिया।
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित गोवर्धनधारी स्‍मारिका का विमोचन सभी अतिथियों के द्वारा किया गया।
समिति द्वारा पहली बार शुरू किए गए गोवर्धन रत्न सम्मान स्व.पद्मश्री हीरा लाल यादव, शहीद अवधेश यादव व रमेश यादव के परिजनों को दिया गया। इसके अतिरिक्‍त गोवर्धनश्री सम्मान खेल श्रेणी में साईं कोच प्रकाश यादव, लोककला में गायक डॉ. मन्नू यादव, चिकित्सा में डॉ. संजय यादव, उलेखनीय कार्य मे विकलांग क्रिकेटर अजय यादव, संगीत श्रेणी में श्रीमती भानुश्री यादव, समाज सेवा श्रेणी में महादेव प्रसाद यादव, पूर्व हाकी संघ पदाधिकारी को अतिथियों द्वारा दिया गया। महादेव प्रसाद यादव कैंसर ग्रस्त होने के बावजूद अस्पताल से आकर स्‍वयं सम्मान ग्रहण किया। स्व. अलख नाथ यादव सामाजिक पुरस्कार जिसमे पहली बार 11 हजार रुपये की नगद राशि भी शामिल थी, जूनियर एशिया कुश्ती बैंकॉक में कांस्य पदक पाने वाले गोविंद यादव को प्रदान किया गया।
इसके अलावा मंच से दुर्गेश नंदिनी व गौरव रावत की टीम सहित लोकप्रिय गायक उपेंद्र प्रकाश ने अपने गीत प्रस्तुत किये।
सांस्‍कृत कार्यक्रमों में की प्रस्‍तुतियों में शिव अघोरी नृत्य, डांडिया, गणेश वंदना आदि ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
इसके पूर्व पूर्वांहन 11 बजे हथुआ मार्केट से विशाल शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती भानुश्री ने किया तत्पश्चात अपने जोशीले गीतों से जनता को उद्देलित कर दिया और लोग जय यादव, जय माधव का उद्घोष करने लगे। तत्पश्चात विशाल शोभायात्रा जिसमे कृष्ण राधा, माखन चोर, नाथनथैया, कृष्ण सुदामा आदि झांकियां रही । शोभायात्रा में डमरू वादन, परम्परागत मनरी लोक कला का प्रदर्शन सहित डांडिया, भंगड़ा नृत्य लोगों के आकर्षण का केन्‍द्र रहा। शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में यादव समाज के लोग साफा धारण कर चल रहे थे साथ ही जगह जगह पर स्थानीय समाज के लोगों द्वारा पानी, खमीर, मिठाई इत्यादि का विरतण किया जा रहा था। शोभा यात्रा को देखनें के लिए सड़कों के दोनों किनारों व छतों आदि पर भारी संख्या में पुरुष, महिलाओं व बच्चों की भारी भीड़ जमा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालिनि यादव व धन्यवाद ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल जी यादव ने किया।

कार्यक्रम का संचालन भाला यादव व राकेश यादव ने किया। समारोह व शोभायात्रा को सफल बनाने में महामंत्री भाला यादव, शिवबचन यादव, उमेश प्रधान, अनिल यादव, जय प्रकाश यादव, रामधारी सिंह यादव, मनी लाल यादव, राजाराम यादव, ब्रिज किशोर यादव, चंद्रभानु प्रधान, अनुज यादव, कु.शालू, वीरेंद्र यादव, राजेश अहीर, डॉ. उमाकांत सिंह यादव, किशोर किशोरी दास, डॉ.आशा यादव, राम कुमार यादव, शीतला यादव पप्पू, दिनेश यादव, ई. मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव फौजी आदि का विशेष योगदान रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1843


सबरंग