MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूमल का वार्षिकोत्सव किसल्य-7 का हुआ समापन



 05/Nov/19

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्‍कूल, जगतगंज शाखा वाराणसी का वार्षिकोत्सव किसल्य-7 का आयोजन नागरी नाटक मण्डली में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। किसल्य-7 का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द एवं मुख्य अतिथि डॉ. ठाकुर प्रसाद यादव (वैज्ञानिक काशी हिन्दू विश्विद्यालय) के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण में कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों द्वारा उनकी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के पारम्परिक कुलगीत नृत्य के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने अपने विद्यालय के गौरव एवं संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर ज्ञान की दिव्य एवं पावन धारा का प्रचार-प्रसार किया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अग्रवाल के द्वारा सत्र 2019-20 की विद्यालयी गतिविधियों से संदर्भित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की  गयी। देशभक्ति नृत्य, कव्वाली तथा छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बच्चों ने वृक्ष बचाओ नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चों के द्वारा वातावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित करने का संदेश दिया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के बाद मुख्य अतिथि द्वारा बहुमुखी प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य क्रमश: सीएस सिंह (गड़वाघाट), डॉ. एस के चौबे (बनपुरवा), डॉ. एके वर्मा, डॉ. एसके चौबे (महिला महाविद्यालय), नीरज श्रीवास्तव (घोरावल) एवं श्रीमती रचना अग्रवाल (जगतगंज) एवं श्रीमती अमिता सिंह उप प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन तनिष्क द्विवेदी एवं नीतिका गुप्ता ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6769


सबरंग