MENU

मुम्बई में 39 वें इंडिया कारपेट प्रदर्शनी का सीईपीसी के अध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने किया उद्घाटन



 07/Nov/19

मुम्बई में कालीन की प्रदर्शनी के साथ - साथ बिक्री के लिए कालीन निर्यात संबर्धन परिषद द्वारा वरली के नेहरू सेन्टर मे एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रर्दशनी का उद्घाटन सिद्ध नाथ सिंह, अध्यक्ष कालीन निर्यात संबर्धन परिषद के कर कमलों द्वारा किया गया ।

यह प्रदर्शनी 7-10 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन प्रातः 10:30 से शाम 7:30 बजे तक चलेगी । चार दिन की इस प्रर्दशनी मे सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से 50 निर्यातकों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया जिनमें भदोही, मीरजापुर, आगरा, कश्मीर, जयपुर इत्यादि की प्रमुखता रही।

प्रर्दशनी मे विभिन्न प्राकृतिक रेशो रेशम, उन, कपास, जूट, भांग, बाँस, नारियल आदि के रेशो से निर्मित कालीन प्रदर्शित की गई ।

पत्रकारों से बातचीत करतें हुए श्री सिह अपने सहयोगियों में उमर हामिद, उपाध्यक्ष, उमेश कुमार गुप्ता, अबदुल रब, ओंकार नाथ मिश्र, गुलाम नबी भट्ट, राजेन्द्र मिश्र, फिरोज वजीरी, शेख आशिक, हुसैन जफर हुसैनी, संजय गुप्ता, सतीश वतल, संदीप कटारिया, बोध राज मलहोत्रा एवं श्री राम मौर्य के साथ बताया कि आज के समय में हमारी मुख्य समस्या मशीन द्वारा निर्मित कालीन है। इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को हस्त निर्मित कालीन की खूबियों से परिचित कराना है।

प्रर्दशनी में विदेशी आयातको के अलावा बाइंग एजेंट, आर्किटेक्ट, होलसेलर के अलावा स्थानीय निवासियों ने बढ - चढ़ कर हिस्सा लिया तथा खरीदारी की जिससे निर्यातकों मे काफी उत्साह दिखा। आज प्रथम दिन कार्य दिवस के बावजूद लगभग 200 लोगों ने प्रर्दशनी मे हिस्सा लिया। आने वाले तीन दिनों जिसमें शनिवार एवं रविवार शामिल है, भारी संख्या मे लोगों के शामिल होने की संभावना है।

सीईपीसी के अधिशासी निदेशक–सह-सचिव संजय कुमार ने बताया कि निर्यातकों ने अगली परदर्शनी के लिये अभी से तिथि एवं स्थान सुरक्षित करने का आग्रह किया है जिस पर समिति निर्णय कर रही है।

सीईपीसी के अध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने इस प्रर्दशनी की सफलता के प्रति काफी आशावादी विचार प्रकट करते हुए इसे मील का पत्थर बताया ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2315


सबरंग