MENU

देव दीपावली पर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मुस्तेद रहेगी एनडीआरएफ



 11/Nov/19

सदियों से चला आ रहा देव दीपावली का महोत्सव वाराणसी के 84 घाटों पर दीपों की जगमगाती हुई रोशनी में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है I प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय बलों के वीरगति प्राप्त जवानों के परिवार जनों को दशाश्वमेध घाट पर भागीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा I देव दीपावली के इस महोत्सव पर आये लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान वाराणसी के सभी मुख्य घाटों पर तैनात रहेंगे । पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ ने इस बार 4 टीमों को विभिन्न घाटों जैसे दशाश्वमेध, अस्सी, हरिश्चंदर, मणिकर्णिका, राजघाट सहित अन्‍य नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया जाएगा । इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहकर घायल श्रद्धालुओं का निशुल्क उपचार व दवा का वितरण करेगी I

एनडीआरएफ की 4 टीमें जिसमे 22 नावों और लगभग 115 बचावकर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेगी । इन प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य बचाव उपकरणों के साथ देव दीपावली के कार्यक्रम के दौरान घाटों पर तैनात रहेंगे । देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग घाटों पर उपस्थित होते हैं, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना के होने पर बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी उपस्थित रहेंगे I इस अवसर पर अलोक कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ ने बताया की मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूँ के वे सावधानी बरतते हुए इस महोत्सव को मनाएं और जिला प्रशाशन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें I एनडीआरएफ पूरी श्रद्धा के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी"I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9609


सबरंग