MENU

संत अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूाल का वार्षिकोत्सव अनहद 2019 हर्षोल्लास संपन्न



 14/Nov/19

भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता का अभिसिंचन करता संत अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्‍कूल, कोईराजपुर एवं गिलट बाजार का 40वाँ वार्षिकोत्सव अनहद-2019’ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संचार एवं रेल राज्यमंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा रहे, कार्यक्रम के साथ ही सन्त अतुलानन्द कोईराजपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में निर्वाणपीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द महाराज की उपस्थिति से भक्त वत्सल स्नेह प्राप्त हुआ। संस्था सचिव राहुल सिंह के द्वारा सभी अभ्यागतों का मुखर अभिनन्दन किया गया। संस्था की संरक्षिका श्रीमती विद्या सिंह एवं निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति प्रेरणादायी रही। विशिष्ट अतिथियो के रूप में संस्था के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अनिल सिंह, हरिओम सिंह, राजेन्द्र सिंह, एपी सिंह, डॉ. अनुज प्रताप सिंह, तारकेश्वर सिंह, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. अश्विनी टण्डन, मेजर एस आर सिंह, सभाप्रमुख परमेश्वर जी इत्यादि रहे।

कार्यक्रम उद्घाटन गीत रामकृष्ण चरित एवं नृत्य नाटिका श्री राम स्तुति के भावपूर्ण मंचन के साथ विभिन्न लोकनृत्यों की मनोहरी छटा ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दशावतार की भव्य प्रस्तुति के साथ-साथ यादवेन्द्र शर्मा द्वारा रचित नाटक मैं अश्वत्थामाकी प्रस्तुति रही जिसमें द्रोणाचार्य और उनके पुत्र की कथा द्वारा नीति, न्याय और सत्य की प्रतिष्ठा को स्थापित किया गया। जिन विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त अभिनय द्वारा महाभारत काल को जीवन्त कर दिखाया उनके नाम है।

मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने सांस्कृतिक नगरी काशी का गुणगान करते हुए विद्यालय द्वारा निरूपित सांस्कृतिक विरासत एवं परम्परा की सराहना की एवं राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक सूझ की महत्ता को भी समझाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप मे स्वामी जी महाराज का आर्शीवाचन प्राप्त हुआ, उन्होंने विद्यार्थियों के भीतर वास्तविक सनातन धर्म की प्रतिष्ठा का निरूपण कर भक्त वत्सल स्नेह प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. छाया श्रीवास्तव एवं स्नेहा सिंह के निर्देशन में कक्षा-12 के सुयोग रघुवंशी एवं अनुश्री सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या श्रीमती ममता कुमार सिंह ने दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3443


सबरंग