MENU

पांच लाख के रंगदारी मामले में अभिषेक सिंह 'हनी' को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया



 19/Nov/19

प्रभारी निरीक्षक कैण्ट अश्वनी चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में कैण्ट क्राइम टीम द्वारा सर्विलांश व मुखबिर की सहायता से सोमवार को थाना कैण्ट जनपद वाराणसी में रंगदारी में वांछित शातिर अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा कब्जे से दो मोबाइल सेट बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मै थाना कैण्ट का हिस्ट्रीशीटर हूं। मेरा एचएस नं0 83A है। मेरे ऊपर विभिन्न थानो से लूट, अपहरण, हत्या, रंगदारी के करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। मेरा शातिर अपराधी दोस्त झुन्ना पंडित वर्तमान समय में पंजाब में जेल में निरुद्ध है। कल दिनांक 17.11.2019 को अरविन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी एस 9/68 नई बस्ती पाण्डेयपुर का मूल निवासी है जिसकी एक दुकान लकी इण्टर प्राइजेज पाण्डेयपुर में स्थित है। अभिषेक सिंह उर्फ हनी व विवेक सिंह कट्टा ने झुन्ना पंडित के कहने पर पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने अरविन्द सिंह के यहां गये थे कि हमको पाँच लाख रुपया दे देना नही तो बुरा अंजाम होगा। हम लोगो के बारे में नही जानते हो कि हम लोगो ने कई लोगो से रंगदारी के पैसे लिये है। अभी कुछ दिन पहले झुन्ना पंडित ने लालपुर क्षेत्र में हत्या व अपहरण किया था। आज हम पाण्डेयपुर से कही जा रहे थे कि हमे पुलिस ने घेर घारकर पकड़ लिया तथा विवेक कट्टा फरार हो गया।

 

अभिषेक सिंह उर्फ हनी पुत्र अनिल सिंह निवासी एस 8/44 ए-डी1 खजुरी पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी का मूल निवासी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO अश्विनी कुमार चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक, 0नि0 जगदीश प्रसाद शुक्ल चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, हे0का0 विजय शंकर सिंह थाना कैण्ट, का0 अखिलेश गिरि थाना कैण्ट, का0 मनीष कुमार थाना कैण्ट वाराणसी रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9037


सबरंग