MENU

माइक्रोटेक कॉलेज के जॉब फेयर में 100 से अधिक अभ्यलर्थियों का हुआ चयन



 25/Nov/19

 माइक्रोटेक कॉलेज मलदहिया कैम्‍पस में देश की छ: कम्‍पनियों ने भाग लिया, जिसमें 103 अभ्‍यर्थियों का विभिन्‍न कम्‍पनियों में चयन हुआ, जिसमें पहला बजाज कैपिटल में 1 लाख 74 हजार तक के सालाना पैकेज पर 12 छात्र-छात्राओं का सेलेक्‍शन हुआ। जिसमें छात्र गौतम रीतुराज आदि शामिल रहे। दूसरी कंम्‍पनी एस.बी.आर. आटो कम्‍पनी में 1 लाख 44 हजार तक के सालाना पैकेज पर 32 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। जिसमें सबसे अधिक वेतन वाले छात्र थे पंजक कुमार पटेल। तीसरी कंम्‍पनी स्‍कूल मित्रा में 1 लाख 20 हजार तक के सालाना पैकेज पर 10 छात्र-छात्राओं का सेलेक्‍शन हुआ। जिसमें छात्रा शुभांगिनी कपूर आदि शामिल रही । चौथी कंम्‍पनी थ्री आई इन्‍फोटेक कम्‍पनी में 1 लाख 20 हजार तक के सालाना पैकेज पर 15 छात्र- छात्राओंका चयन हुआ। जिसमें सर्वाधिक सेलरी पाने वाले छात्र प्रज्ञा सेठ रहे। पाँचवी कंम्‍पनी एडी थ्री ग्‍लोबल सर्विसेज में 1 लाख 20 हजार तक के सालाना पैकेज पर 21 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। जिसमें स्‍वताप कुमार आदि छात्र शामिल रहे। छठवीं  कंम्‍पनी आस्‍तु ग्‍लोबलटेक में 1 लाख तक के सालाना पैकेज पर 13 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। जिसमें विवेक आदि छात्र शामिल रहे।

माइक्रोटेक कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी नीरज राजहंस ने कहा कि कैम्‍पस प्‍लेसमेन्‍ट के साथ-साथ माइक्रोटेकका प्‍लेसमेनट सेल छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होने का परिचय देते हुए विभिन्‍न प्रकार का आयोजन करता रहा है। उन्‍होंने बताया कि हमारे संस्‍थान के मेधावी छात्र-छात्राओं का इंटरव्‍यू हुआ है। प्‍लेसमेन्‍ट हेड गौरव पाठक ने कैम्‍पस प्‍लेसमेन्‍ट में आये हुए सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

माइक्रोटेक कॉलेज आफ मैनेजमेन्‍ट एण्‍ड टेक्‍नोलाजी के अध्‍यक्ष एवं अधिशासी निदेशक डॉ.पंकज राजहंस ने बताया कि माइक्रोटेक कॉलेज में सभी पाठ्यक्रमों को बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनियों में कार्य करने के अनुरूप अध्‍यापन कराया जाता है। जिसके अन्‍तर्गत व्‍यवासायिक दक्षता तथा व्‍यापारिक उद्योगों केन्‍द्रों में छात्रों को प्रशिक्षित करने की व्‍यवस्‍था की गयी है। डॉ.पंकज राजहंस ने बताया कि हमारे यहॉ आनलाईन, वर्चुअल प्रयोगशालाओं तथा हाई-एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी लैबों, माइक्रोटेक मोबाइल एप्‍प द्वारा छात्रों को उनके पाठ्यक्रम सम्‍बन्धित सभी जानकारियॉ निरन्‍तर मिलती रहती है। जिससे विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल होती है। उन्‍होंने बताया कि यही कारण है कि देशी एवं विदेशी जानीमानी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कम्‍पनियों में माइक्रोटेक कॉलेज के 85 प्रतिशत से ज्‍यादा विद्यार्थियों को उनके कौशल के अनुसार विशेष पैकेज पर रोजगार का सुअवसर प्राप्‍त हुआ है।  

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2269


सबरंग