MENU

सेठ एम.आर जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस का पांचवां वार्षिकोत्सव 1 दिसंबर से



 28/Nov/19

 

पड़ाव बाबतपुर दोनों कैम्पस में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश का प्रारंभ

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस का पांचवा वार्षिकोत्सव सृजन 2019 आगामी 1 दिसंबर रविवार शाम 4:30 बजे किया जा रहा है।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाजने कहा कि जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस का पांचवां वार्षिकोत्सव सृजन 2019 का आयोजन 1 दिसंबर रविवार को विद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आई.आई.टीभिलाई के निदेशक प्रो० रजत मुना होंगेजो किएक शिक्षा विद् होने के साथ ही ऐसी  प्रतिभा की प्रतिमूर्ति है जिन्होंने अपनी क्षमताओं का भारत सरकार की स्मार्ट कार्ड, EVM, VV Pat जैसी तकनिकोंको पूर्णतः परिभाषित किया एवं इन कार्यों में विशेष योगदान दिया साथ ही इनकीसाततकनिकी पेटेंट व तीस से ज्यदा रिसर्च  पेपर व कई पुस्तकेंप्रकाशित हो चुकी हैं |

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की शान व यू०पी० के गौरव अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटरपीयूष चावलाहोंगेजो भारतीय टीम का हिस्सा रहने के साथ कोलकाता नाईटराइडर्स व पंजाब XIकी तरफ से आई पी एल में खेलतें हैं |

बाबतपुर कैम्पस में दिनांक 2 दिसम्बर सोमवार को उर्जा 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रो० रजत मुना अपने अनुभवों को सभी बच्चों के साथ साझा करेंगे साथ ही क्रिकेटर पियूष चावला क्रिकेट से जुड़ी सभी बारीकियों को बतलायेंगे |

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा किइस बार हमारे विद्यालय के वार्षिकोत्सव सृजन 2019 ज्वलंत मुद्दा जल संरक्षण एवं जल संचयन पर आधारित है |आज भारत और दुनिया के दुसरे देशों में भी जल की भारी कमी है जल प्राकृति की वह अनमोल धरोहर है जिसके बिना जीवन संभव ही नही है पीने  के लिए शुद्ध जल हमारे लिए जरुरी है क्योंकि स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ की कुंजी है | जल के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल के बच्चों ने गीत, नृत्य,नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे एवं पूरे समाज को यह सन्देश देने का प्रयास करेंगे कि हम सभी जल संरक्षण का असली महत्व समझ कर उसे अपने वास्तविक जीवन शैली में शामिल करें और जल संरक्षणके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करेंगे | वार्षिकोत्सव सृजन 2019 में जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस के 600 से अधिक बच्चे मंच पर अपनी कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

विद्यालय केनिदेशक श्याम सुन्दर बजाज ने कहा कि जैपुरिया स्कूल्स बनारस के दोनों कैम्पस में नये सत्र 2020-21 का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।इस नये सत्र  2020-21 में पड़ाव व बाबतपुर दोनों ही कैम्पस में कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के प्रवेश लिए जाएँगे कक्षा 11 में प्रवेश हेतु विज्ञान,वाणिज्य, ह्यूमेनिटी (कला) वर्ग की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही बाबतपुर कैम्पस में हॉस्टल की सुविधा कक्षा 5 से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध है |

प्रिंसिपल आशीष सक्सेनाव श्रीमती सुधा सिंह  ने बताया कि शिक्षा व गतिविधियों के सामंजस्य से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा व विद्यालय का उद्देश्य है।वाराणसी के अंदर शिक्षा जगत में वी.आर.लैब लागू करने वाला पहला स्कूल जिसके पास विद्यर्थियों और संकल्पनाओं के बीच समुचित सम्बन्ध बन पाता है। इस साल सभी बच्चों के लिए वी.आर लैब की सुविधा दी जा रही है ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्याम सुंदर बजाज,सिद्धांत सचदेवा, अनिल के जाजोदिया,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना एवं सुधा सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9751


सबरंग