MENU

मेजबान सनबीम लहरतारा के साथ ही सनबीम वरुणा और सनबीम सनसिटी के खिलाड़ी दे रहे हैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर



 05/Dec/19

सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी में चल रही सीबीएसई नेशनल बैडमिण्टन चैम्पियनशिप्स 2019 के दूसरे दिन खिलाड़ियों के जोश और टीमों के उत्साह में बढ़ोत्तरी हुई। सभी पूरे जोश के साथ अपनी-अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आए। दूसरे दिन शाम 4 बजे के बाद खेले गए टीम चैम्पियनशिप्स मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:-

 

बालक अण्डर 14 वर्ग में सनबीम वरुणा ने न्यू दिगम्बर इंदौर को 2-0 से, न्यू मिडिल ईस्ट रियाद ने पी.एस.बी.बी. सीनियर सेकण्डरी स्कूल को 2-0 से, विद्यांजलि हाईस्कूल तेलंगाना ने आवर ओन हाईस्कूल अलवकरा को 2-1 से, सनबीम लहरतारा ने सेन्ट पीटर्स भरतपुर को 2-0 से और ओ.पी. जिन्दल हिसार ने मार्डन मिडिल ईस्ट रियाद को 2-0 से हराया।    

बालक अण्डर 17 वर्ग में मार्डन स्कूल बाराखंभा ने इंडियन हाईस्कूल दुबई को 2-0 से, सनबीम स्कूल लहरतारा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद को 2-0 से, ग्रेटर नोयडा वल्र्ड स्कूल ने फहाहील अलवतने इंडियन स्कूल को 2-0 से, दिल्ली पब्लिक स्कूल डिग्बोई ने नवकिस एजुकेशनल सेन्टर को 2-1 से, सनबीम स्कूल सनसिटी ने भारतीय विद्यालय सीबीएसई को 2-0 से, बॉस्कों पब्लिक स्कूल नई दिल्ली ने दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 फरीदाबाद को 2-1 से, इंडियन एजुकेशनल स्कूल ने इंडियन स्कूल मस्कट ओमान को 2-0 से, संतोष इंटरनेशनल स्कूल ने आवर ओन हाईस्कूल को 2-0 से, माई ओन स्कूल जयपुर ने महात्मा हंसराज मार्डन स्कूल को 2-1 से, कावेरी ग्लोबल स्कूल ने बिरला पब्लिक स्कूल दोहर कतर को 2-1 से, न्यू लुक उच्चतर माध्यमिक स्कूल ने मारियाज़ पब्लिक स्कूल को 2-0 से तथा भारतीय विद्या भवन केरला ने न्यू मिडिल ईस्ट इंटरनेशनल को 2-0 से हराया।

इसी क्रम में टीम चैम्पियशिप के बालक अण्डर 19 वर्ग में आर.आर.के. स्कूल, मुरादाबाद ने सेन्ट गिरि सीनियर सेकण्डरी स्कूल को 2-1 से, दिल्ली पब्लिक स्कूल दुलिया ने एम.ई.एस. इंडियन स्कूल दोहा कतर को 2-0 से, असीसी. विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल ने न्यू मिडिल स्कूल इण्टरनैशनल स्कूल को 2-0 से, डी.सी. मॉडल स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद ने ओ.एन.जी.सी. पब्लिक स्कूल पुडुचेरी को 2-0 से, च्वाइस स्कूल केरला ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पटना को 2-0 से, डिवाइन चाइल्ड स्कूल ने सेंट मैरीज कैथोलिक स्कूल को 2-0 से, इंडियन कम्यूनिटी स्कूल ने सरला चोपड़ा डी.ए.वी. सेकण्टरी को 2-0 से और सेन्ट जोसफ पब्लिक स्कूल कोटा ने कान्वेन्ट ऑफ गगन भारती को 2-1 से हराया।

टीम चैम्पियनशिप में दूसरे दिन शाम 4 बजे के बाद हुए मैंचों में बालिका अण्डर 14 वर्ग में शिशु कुंज इण्टरनैशनल ने मार्डन स्कूल बाराखंभा को 2-0 से, इंडियन एजुकेशनल स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी को 2-0 से, जे.पी. पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोयडा ने लिटिल एंजल स्कूल सोनीपत को 2-1 से, जेम्स आवर ओन इंग्लिश स्कूल ने इंडियन लर्नर्स ओन एकेडमी को 2-0 से, ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल ने सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल को 2-0 से, एलकॉन पब्लिक स्कूल नई दिल्ली ने चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से, अजमेरा मुकेश नेमीचंद ने महादेवी बिरला वल्र्ड एकेडमी को 2-0 से, डी0पी0एस0 तेलंगाना ने जैन हेरिटेज स्कूल बैंगलोर को 2-1 से, बिरला पब्लिक स्कूल दोहा कतर ने इंटरनैशनल इंडियन स्कूल को 2-0 से, प्रगति सेन्ट्रल स्कूल आन्ध्र प्रदेश ने डीपीएस रायपुर को 2-0 से, सनबीम लहतारा ने ओरोबिन्दो मेमोरियल स्कूल को 2-1 से, न्यू मीडिल ईस्ट इंटरनैशनल ने इंडियन स्कूल मसकट को 2-0 से, लिटिल एंजल स्कूल ने शिशु कुंज इण्टरनैशनल को 2-1 से, जे.पी. पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोयडा ने डी0पी0एस0 वाराणसी को 2-0 से, चिक्कर इंटरनेशनल ने इंडियन लर्नर्स ओन एकैडमी को 2-1 से, जेम्स अवर ओन इंग्लिश हाईस्कूल ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को 2-0 से, एल्कॉन पब्लिक स्कूल ने ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल को 2-0 से, बिरला पब्लिक स्कूल दोहा ने महादेवी बिरला वल्र्ड एकेडमी को 2-0 से, अजमेरा मुकेश नेमीचंद ने जैन हेरिटेज स्कूल बंगलौर को 2-1 से, डीपीएस तेलंगाना ने इंटरनैशनल इंडियन स्कूल को 2-0 से, प्रकृति सेन्ट्रल स्कूल आन्ध्र प्रदेश ने इंडियन स्कूल मसकट ओमान को 2-0 से, सनबीम स्कूल लहरतारा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर को 2-1 से, न्यू मिडिल ईस्ट इंटरनैशनल ने औरोबिन्दो मेमोरियल स्कूल को 2-0 से हराया। 

बालिका अण्डर 17 वर्ग में फैकल्टी हाईस्कूल गुवाहाटी ने बी.बी. भवन्स राजाजी विद्याश्रम को 2-0 से, इंडियन हाईस्कूल दुबई ने डी0पी0एस0 ईस्ट बंगलौर को 2-0 से, डीपीएस सेक्टर 19 फरीदाबाद ने इंडियन स्कूल अलवादी को 2-0 से, जेम्स अवर ओन इंग्लिश हाईस्कूल ने इंडियन स्कूल बहरीन को 2-0 से, चिन्मया विद्यालय तमिलनाडु ने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल को 2-0 से, डीपीएस राउरकेला उड़ीसा ने सोफिया गल्र्स सीनियर सेकण्डरी स्कूल को 2-0 से तथा न्यू लुक उच्चत्तर माध्यमिक ने डीपीएस इटावा को 2-0 से हराया।

बालिका अण्डर 19 वर्ग में दिल्ली प्राईवेट स्कूल दुबई ने दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर को 2-0 से, डीपीएस ईस्ट ने फहाहील अलवतने इंडियन स्कूल को 2-0 से, इंडियन हाईस्कूल दुबई ने डीएवी पब्लिक स्कूल नई दिल्ली को 2-0 से, मार्डन सीनियर सेकण्डरी स्कूल ने नेशनल पब्लिक स्कूल को 2-1 से, फेथ एकेडमी नई दिल्ली ने सनबीम स्कूल लहरतारा को 2-1 से, आल सेन्ट्स सी0से0 स्कूल अजमेर ने लालाजी मेमोरियल ओमेगा इंटरनेशनल  को 2-0 से और सिद्धार्थ इंटरनेशनल ने आरआरके मुरादाबाद को 2-1 से हराया।

दूसरे दिन के मैच रात लगभग 2:30 बजे तक खेले गए। तीसरे दिन अपने निर्धारित समय पर शुरू हुए टीम चैम्पियनशिप्स के अन्तर्गत शाम 4 बजे तक खेले गए मैचों के परिणाम निम्नलिखित है:-

बालक अण्डर 14 वर्ग में सनबीम सनसिटी ने इंडियन स्कूल दरसेत ओमान को 2-0 से, असीसी विद्या निकेतन केरल ने एमईएस इंडियन स्कूल को 2-0 से, मार्डन स्कूल बाराखंभा ने डीपीएस रायपुर को 2-1 से, दिल्ली प्राईवेट स्कूल शारजाह ने मारियाज पब्लिक स्कूल गुवाहाटी को 2-1 से, लिटिल एंजल सोनीपत ने इंदिरा नेशनल स्कूल को 2-0 से, डीपीएस इंदिरापुरम ने इंडियन स्कूल ओमान को 2-0 से, सनबीम वरुणा ने सेंट माक्र्स सीनियर सेकण्डरी एनडीएलएस को 2-0 से, न्यू दिगम्बर इंदौर ने पी.एस.बी.बी. सीनियर सेकण्डरी स्कूल को 2-0 से, इंडियन एजुकेशनल स्कूल कुवैत ने न्यू मिडिल ईस्ट रियाद को 2-1 से, जे.पी. पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोयडा ने अवर ओन हाईस्कूल को 2-1 से, विद्यांजली हाईस्कूल तेलंगाना ने सनबीम लहरतारा को 2-1 से, सेन्ट पीटर भरतपुर ने ओ.पी. जिन्दल हिसार को 2-0 से, असीसी विद्या निकेतन केरला ने इंडियन स्कूल ओमान को 2-0 से, दिल्ली प्राईवेट स्कूल शारजाह ने इंदिरा नेशनल स्कूल को 2-0 से, लिटिल एंजल सोनीपत ने डी0पी0एस0 इंदिरापुरम को 2-0 से तथा सेंट पीटर्स भरतपुर ने माडर्न मिडिल ईस्ट स्कूल रियाद को 2-0 से हराया।

बालक अण्डर 19 वर्ग में असीसी विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल ने ओपी जिन्दल पानीपत को 2-0 से, सनबीम स्कूल लहरतारा ने बिरला पब्लिक स्कूल दोहा कतर को 2-0 से, आर.के.के. स्कूल मुरादाबाद ने एम.ई.एस. इंडियन स्कूल दोहा को 2-0 से, सनबीम स्कूल सनसिटी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल दुलियाजन को 2-0 से, ओ.एन.जी.सी. पब्लिक स्कूल पुडुचेरी ने जेम्स अवर ओन इंडियन स्कूल को 2-1

मैचों के दौरान सीबीएसई और सनबीम समूह के सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ ही विशेष रूप से प्रतियोगिता चीफ रेफरी श्री अजय सिंह, श्री अपिन्दर सबरवाल (सीबीएसई ऑब्जर्वर), डॉ. कुसुम लता (टेक्निकल ऑब्ज़र्बर) और उत्तर प्रदेश बैडमिण्टन एसोसियेशन की ओर से राजीव राय, प्रवीण राज, ज्योति राजपूत, अभिषेक कुमार, अजीत सिंह, मोहम्मद इरशाद अहमद, मयंक कुमार, शकील अहमद, आशीष कुमार गौड़, धर्मेन्द्र सिंह, अमन त्रिपाठी, वैष्णवी अवनी, अनुपम शुक्ला, हरीश शुक्ला, दिग्विजय नाथ यादव, चन्दन तिवारी और कुमार समर्थ की टीम निर्णायक के रूप में मौजूद थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5221


सबरंग