MENU

बिना चीरा स्प्लीन के रक्तस्त्राव को रोक एपेक्स ने बचाई मरीज की जान



 17/Dec/19

रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल मिर्जापुर निवासी बड़ेलाल को बहुत ही नाजुक स्थिति में एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. एसएस बेहरा की देखरेख में उनका प्राथमिक इलाज किया गया। एक्सीडेंट के दौरान बड़ेलाल के पेट में लगी चोट से पेट में दर्द एवं सूजन की शिकायत बनी रही। अल्ट्रासाउंड एवं सीटी स्वैâन जांच के उपरान्त पाया गया कि पेट की तिल्ली का उपरी हिस्सा फट जाने के कारण निरंतर रक्तस्त्राव हो रहा है और होमोग्लोबिन भी तेजी से गिरता जा रहा है। ऐसी नाजुक स्थिति में ऑपरेशन संभव नहीं था जिससे मरीज की स्थिति काफी बिगड़ रही थी। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एपेक्स के इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. सुजीत वर्मा ने जांघ की नस से मात्र एक सुई और पतले वैâथेटर के माध्यम से स्प्लीन आर्टरी नस को जेल फोम से एम्बोलाईज कर रक्तस्त्राव को रोक मरीज की जान बचाई जिससे मरीज अब बिल्कुल स्थिर अवस्था में है।

एपेक्स के चेयरमैन स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह ने इस प्रकार के जटिल प्रक्रिया की सफलता पर एपेक्स की इंटरवेंशनल रेडियोलोजी एवं क्रिटिकल केयर टीम को बधाई देते हुए स्पष्ट किया कि रीनल ब्लीड, प्रसव के बाद अत्यधिक ब्लीडिंग (पीपीएच), टीबी के मरीजों को खून की उल्टी आदि जैसी इमरजेंसी में इंटरवेंशनल रेडियोलोजी प्रक्रिया अति उपयुक्त होती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6402


सबरंग