MENU

चिल्ड्रेंस एकेडेमी कमच्छा के वार्षिकोत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन



 17/Dec/19

चिल्ड्रेंस एकेडमी कमच्छा वाराणसी का वार्षिकोत्सव समारोह उड़ान का विद्यालय के प्रांगण में 17 दिसम्बर को हुआ भव्य आयोजन।

कार्यक्रम दीप प्रज्जवलितकर शुभारंभ विद्यालय के डाइरेक्टर महिपाल दास गुप्ता, क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक अशोक कुमार मिश्र व सुशील दूबे तथा नीरज रंजन ने किया।

तत्‍पश्‍चात इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहाँ बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लानाए वहीं यह कार्यक्रम समाज में नारियों की सुरक्षा से सम्बद्ध था। आजकल मीडिया मेंए अखबारों में कभी निर्भयाए कभी उन्नावए कभी वाराणसी छाया रहता है। आखिर क्या हो गया है इस सभ्य समाज को। क्यूँ हम भूल जाते है कि हमारे देश में नारी शक्तिए मॉ दुर्गा, माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी की पूजा होती है। क्यूँ हम भूल जाते हैं कि धरती पर ईश्वर का रूप माँ ही होती है। हमें इस विकृत मानसिकता से उबरना होगाए और सम्पूर्ण विश्व को यह संदेश देना होगा कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत की पूजा करता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत से किया गया। तत्पश्चात विद्या की देवी माँ सरस्वती की वदना कर एक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात पुराने गीतों जिन्हें हम भूले बिसरे गीत कहते हैं उस पर एक नृत्य प्रस्तुत किया। बाजीराव मस्तानी की तर्ज पर मल्हारी नृत्य, महिसासुर मर्दिनी  पर नाट्य हारर एक्ट, माईम मोबाइल, श्रीकृष्ण की रासलीला, कजरी व सूफी गान, नारी सुरक्षा पर नाट्य, टेबल पपेट, स्‍कूल के बच्चों पर एक हास्य नाटिका और मशहूर दिवगंत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि ये सब कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नायना महापात्रा ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा की व्याख्या की तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा व शिक्षा के साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहर का मिश्रण कर जब शिक्षा प्रदान की जायेगी तभी समाज में फैली मानसिक विकृति समाप्त होगी। हम भूल जाते हैं कि रानी दुर्गावती के राखी भेजन पर मुगल बादशाह हुमायूँ अपनी सेना लेकर उनकी सहायता के लिए निकल पड़ा। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के म्यूजिक विभाग श्रीमती प्रतिभा सिंहए मलिक हाशमी, कृष्णा, आयुषी आदि के द्वारा तैयार किया गया। इस अवसर पर सलारपुर शाखा के प्रधानाचार्य विनय कुमार राय, निराला नगर शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमती इन्दु गुप्ता भी उपस्थित थी। समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक सुशील पांडे व पूर्णिमा सिंह ने किया तथा उनका साथ विद्यालय की छात्रा अनुष्का राय, श्रुति सरीन, राशि शर्मा, पुष्कर, रौनक आदि ने दिया। समस्त प्रांगण दर्शकों से भरा रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नायना महापात्रा ने दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4673


सबरंग