MENU

यू.पी.कालेज में प्रचार थमा,मतदान की तैयारियो में जुटा कालेज प्रशासन



 18/Dec/19

वाराणसी। उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय में 19 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए महाविद्यालय प्रशासन तैयारियो के लिए युद्धस्तर पर जुट गया हैं। मंगलवार को सायं पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पूर्णतया विराम लग गया इसके तत्काल बाद मतदान की तैयारी शुरू कर दिया गया। इस सम्बन्ध मे मंगलवार को प्रधान चुनाव अधिेकारी डा0 दिवाकर सिंह ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन 2019-20 की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। चुनाव प्रचार आज शाम से बन्द हो जायेगा विद्यालय मे शान्ति व सुरक्षा की चैकस व्यवस्था के लिए विद्यालय के मुख्य द्वार से मतदान स्थल तक विद्यालय के सुरक्षा कर्मी के साथ साथ कुल 850 महिला व पुरूष पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी मुख्य द्वार से मतदान स्थल तक मतदाताओ पर नजर रखने के लिए कुल 28 सी.सी. कैमरे लगाये जायेंगे आने जाने के लिए तीन लेयर जाली लगायी जायेगी। मतदान व मतगणना की विडियोग्राफी करायी जायेगी विद्यालय के पंजीकृत कुल मतदाताओ की संख्या 4166 है। मतदान के लिए कुल 22 बूथ बनाये गये हैं, प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी केवल एक ही एजेण्ट रख सकता है। मतदान एवं मतगणना के दौरान प्रत्याशी या मतदाताओ को मोबाइल लाना प्रतिबन्धित रहेगा। 19 दिसम्बर को मतदान प्रातः 09 बजे से अपरान्ह एक बजे तक कराया जायेगा उसके बाद 02 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा। मतदान कार्य मे विद्यालय प्रशासन के 300 स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमे मुख्य द्वार पर चीफ प्राक्टर डा0 बनारसी मिश्र अपने टीम के साथ तैनात रहेंगे अन्दर उपद्वार पर चीफ वार्डेन डा0 आलोक कुमार सिंह अपने वरिष्ठ प्रवक्ता गण की टीम के साथ चैकस रहेंगे। मतदान करने के लिए हर मतदाताओ को अपने साथ फीस की वर्तमान रसीद व परिचय पत्र साथ लाना अति आवश्यक होगा बिना इसके प्रवेश नही करने दिया जायेगा अन्त में डा0 दिवाकर सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारियो के चलते 18 दिसम्बर को पुस्तकालय को छोड़कर बाकी सभी संकाय व विभाग बन्द रहेंगे।     


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2030


सबरंग