MENU

सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा की छात्राओं ने ‘कचरा प्रबन्धन’ पर किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन



 18/Dec/19

सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत भीमनगर सिकरौल में ‘कचरा प्रबन्धन’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  ‘कचरा प्रबंधन’ को अच्छी तरीके से समझाने के लिए महाविद्यालय की सभी संकायों बीए, बीएससी, बीकाम एवं बीबीए की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया। जिसमे वहाँ की जन भागीदारी सराहनीय रही। छात्राओं ने लोगों को कचरे के उचित निस्तारण के प्रति जागरूक किया। कभी भी कचरे को यहाँ-वहाँ या सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए। कचरे को हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए तथा गीले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में डालने का प्रयास करना चाहिए। छात्राओं ने वहाँ के नगरवासीयों को समझाने व कूड़ा के उचित निस्तारण के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5533


सबरंग