MENU

अमेरिका व इंग्लैंड के बाद अब काशी में 25 दिसंबर को होगा क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन : राहुल सिंह



 23/Dec/19

क्षत्रिय एकता भारतवर्ष के भविष्य के लिए युगो से एक गंभीर और विचारणीय मुद्दा है। आज पुन: भारत में लाखों क्षत्रियों को एकजुट करने और एक मजबूत संगठन के माध्यम से सामाजिक आर्थिक विकास करते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने के उद्देश्य से पहली बार वाराणसी में क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से करीब 500 क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी, शिक्षक, अधिवक्ता, अभियंता, चिकित्सक, राजनेता, आईएएस, आईपीएस, बुद्धिजीवी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम इससे पूर्व अमेरिका व इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। तत्पश्चात अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में आज हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में क्षत्रिय धर्म संसद, काशी के बैनर तले प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता की अध्यक्षता क्षत्रिय धर्म संसद में स्वागत समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह ने किया। वार्ता में राहुल सिंह ने मीडिया बंधुओं से मुखातिब होते हुए बताया कि 25 दिसंबर को वाराणसी के हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में क्षत्रिय धर्म संसद काशी का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षत्रिय धर्म स्पेशल ट्रेन के नाम से एक विशेष ट्रेन द्वारा पूरे देश से लगभग 1200 प्रतिभागी काशी आकर विद्यालय में एकत्रित होंगे जहाँ उन्हें क्षत्रिय धर्म संसद के अर्थ, कार्यक्षेत्र और उद्देश्य की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत के गैर राजनीतिक राजपूतों का लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रतिनिधि निकाय बनाने और वैश्विक प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही भारत में सनातन धर्म की उत्पत्ति से लेकर सनातन धर्म का देशहित में प्रयोग जैसे विषयो पर भी चर्चा किया जाएगा। वहीं डॉ. संजय सिंह गौतम ने कहा कि यहां धर्म का अर्थ कर्म कर्तव्य है ना कि कर्मकांड आधारित व्यवहार। साथ ही उन्होंने पूर्वांचल के सभी क्षत्रिय सहभागियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह भी किया। इस दौरान क्षत्रिय धर्म संसद के स्वागत समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह, संचालन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह गौतम, रणविजय सिंह, राजेंद्र सिंह, अमित सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, ठाकुर कुश सिंह, डॉ. रमेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9014


सबरंग