MENU

सन बीम वोमेन्स कालेज वरूणा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीईजीआर ने किया पुरस्कृत



 24/Dec/19

नई दिल्ली में सीईजीआर सेन्ट्रल फॉर एजुकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च संस्था द्वारा पूरे भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक सर्वे किया गया जिसका विषय उच्च शिक्षामें उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेन्ट और रिसर्च योग्यता को बढ़ावा देने के संबंध में था। इस सर्वे में लगभग पूरे भारत से 200 उच्च शिक्षण संस्थानों को चुना गया। सर्वे के अंत में सीईजीआर द्वारा 12वें ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार’’ समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सीईजीआर अध्यक्ष, प्रो.ए.पी. मित्तल, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेन्ट एण्ड एन्टरप्रेन्योर के सीईओ, श्रीमोहित सोनी, एआईसीटीई एडवाइजर,प्रो. हरीहरन तथा शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर, कुँवर शेखर विजेन्द्र के साथ और भी अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ‘‘बेस्ट अपकमिंग अण्डर ग्रेजुएट कालेज इन उत्तर प्रदेश 2019’’ का पुरस्कार सनबीम वोमेन्स कालेज वरूणा को प्रदान किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक एवम् निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने महाविद्यालय की इस सफलता पर सभी को बधाई दी। उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने कहा कि सनबीम वोमेन्स कालेज वरूणा उत्तर प्रदेश के उच्चशिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट स्थान बनाने में सफल रहा ये महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित क्षण है। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ.राजीव सिंह एवं सह-प्रशासिका डॉ.शालिनी सिंह ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रवक्ता, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्राओं में भी हर्ष का माहौल रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3589


सबरंग