MENU

सनबीम कॉलेज भगवानपुर में हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन



 27/Dec/19

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में कॉलेज के आई.क्यू.ए.सी. के अंतर्गत 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर दिनांक 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सनबीम कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया| प्रोग्राम का उद्घाटन सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक और सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने दीप प्रज्वलन से किया|

यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतिदिन दो सत्रों में विभाजित था| जिसमे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी| FDP में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया| प्रोग्राम के पहले दिन के प्रथम सत्र में डॉ आर.एन. मोहपात्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वसंता कॉलेज राजघाट ने अनुसंधान और साहित्यिक चोरी में अग्रिम खोज का उपयोग पर विस्तार से चर्चा की वही द्वितीय सत्र में प्रोफेसर श्वेता प्रशाद, डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशियोलॉजी ने आईसीटी और बौद्धिक संपदा में वृद्धि पर बात की| इसी तरह डॉ. बृहस्पति भट्टाचार्य, असिस्टेंट प्रोफ. वसंता कॉलेज राजघाट, प्रो. जय सिंह, प्रो. आदित्य त्रिपाठी, प्रो. इनफार्मेशन साइंस, बी.एच.यु., प्रो. श्वेता प्रसाद, समाजशास्त्र विभाग, बी.एच.यु., प्रो. एस के तिवारी, निदेशक अकादमिक स्टाफ कॉलेज, बी.एच.यु., प्रो. आर. क्रिश्नामुरली, विधि संकाय, बी.एच.यु., डॉ. अत्रि भारद्वाज, डॉ. स्नेहा त्रिपाठी, प्रो जी.पी. साहू, विधि संकाय, बीएचयू, डॉ। अभिषेक त्रिपाठी असिस्टेंट प्रो., डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, बी.एच.यु., आदि वक्ताओ ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी|

प्रोग्राम के अंतिम दिन डॉ रेनू श्रीवास्तव, वी. के. एम्, कमच्छा ने सारे विषयों का सार प्रस्तुत किया| इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की कन्वेनर डॉ छाया पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान थी| प्रोग्राम में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित थी| प्रोग्राम का समापन कॉलेज की प्रशाशिका डॉ मधुलिका सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ|


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2850


सबरंग