MENU

सेठ॰एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस में हुआ प्रधानाचार्यों का सम्मेलन



 28/Dec/19

सेठ॰एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस में जैपुरिया स्कूल्स के प्रधानाचार्यों के कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गयाI कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ नेतृत्व के कौशल का विकास करना रहाI

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि विष्णु कार्तिक (निदेशक हेरिटेज स्कूल्स दिल्ली), विशिष्ठ अतिथि रकैल श्राफ़ (सी॰ई॰ओ॰ ग्लोबल सल्यूसन), डॉ॰ वी॰ पी॰ सिंह ने तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कियाI कार्यक्रम के मध्य जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैम्पस के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि एक उद्यमशील नेतृत्व ही लोगों में उचित ढंग से कार्य करने की प्रवृत्ति जागृत करता है और प्रबुद्ध नेतृत्व का लक्ष्य होना चाहिए सब को यथासंभव समर्थ बनना, मेरी शुभकामना आप सभी के साथ है आप इसी प्रकार अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहिएI

जैपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्रीवत्स जैपुरिया ने सभी को जैपुरिया स्कूल्स के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया तो मुख्य अतिथि विष्णु कार्तिक ने श्रेष्ठ नेतृत्व के गुर सिखायाI वही जैपुरिया ग्रुप के निदेशक कनक जैपुरिया ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साझा कियाI रकैल श्राफ़ ने कार्यशाला के अंतर्गत आने वाले समय के लिये बच्चों को कैसे तैयार किया जाय इस विषय से संबंधित बारीकियों को साझा कियाI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1367


सबरंग