MENU

मंगलमूर्ति हीरो प्रतिष्‍ठान पहड़िया में लांच हुई भारत की पहली मोटरसाइकिल बीएस-6



 09/Jan/20

वाराणसी के पहड़िया स्थित मंगलमूर्ति ऑटोमोबाइलस शोरूम पर हीरो मोटोकोर्प की नयी बाईक स्‍प्‍लेंडर आई स्‍मार्ट बीएस6 की लांचिंग की गयी।

शुभ लांचिंग के मुख्‍य अतिथि कौशलेश राय कमांडेंट ऑफ हेड क्वाटर 11 एनडीआरएफ वाराणसी के द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंगलमूर्ति के एमडी आशुतोष द्वीवेदी व शोरूम शाखा के जर्नल मैनेजर आरपी सिंह, मैनेजर विवेक मुरारका एवं ओपिनियन लीडर हौशिला मिश्रा और शोरूम के अन्‍य विशिष्टजन मौजूद रहे।

शोरूम के एमडी आशुतोष द्वीवेदी ने बताया की होरो मोटोकोर्प की नयी स्‍प्‍लेंडर आई स्‍मार्ट बीएस6 भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, एमिशन स्‍टेंडर्स का अनुपालन करता है और इसकी मुख्‍य विशेषता एफआई टेक्‍नोलॉजी से लैश है, जिसे ग्राहकों को पहले से बेहतर माईलेज, स्‍मू राइड और आल वेदर इजी स्‍टार्ट जैसी सुविधा के साथ आ रही है।

ग्राहकों की संतुष्टि ही मंगलमूर्ति होरो का मुख्‍य उद्देश्‍य है और नए साल के शानदार शुरूआत पर स्‍प्‍लेंडर और एचए‍फ के सभी मॉडल पर रू. 2020/- कैश लाभ दिया जा रहा है और तुरंत एक्‍सचेंज की सुविधा के साथ ही और भी चुनिंदा मॉडल पर आकर्षक ऑफर चलाये जा रहे है।

उद्घाटन की लाइव कवरेज देखनें के लिये नीचे वीडिओ को जरूर देखें


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6466


सबरंग