MENU

सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के रंगारंग कार्यक्रम का हुआ समापन



 14/Jan/20

सनबीम वोमेन्स कालेज वरूणा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 8-14 जनवरी, 2020 का जो विशेष शिविर आयोजित किया गया था आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ उसका समपन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. केके सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सिंकरौल वार्ड के पार्षद दिनेश यादव, सिकरौल, के सिनेटरी इन्स्पेक्टर ऋतुन्जय कुमार, सिकरौल वार्ड के सेनेटरी इन्स्पेक्टर निपेन्द्र शंकर सिंह एवं नदेसर वार्ड के सेनेटरी इन्स्पेक्टर संतोष कुमार सिंह रहे। छात्राओं ने इस विशेष शिविर के अनुभवों को सबके बीच साझा किया। तथा उनके द्वारा कचरा प्रबन्धनपर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा इस नुक्कड़ के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि किस तरह हम कचरे का उचित प्रबंधन कर वातावरण को स्वच्छ रख सकते है। इसके साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा ही इन छात्राओं को नुक्कड़ नाटक का सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया ताकि ये ऐसे ही जागरूकता फैलाती रहे। राष्ट्रीय सेवा योयजना के विशेष शिविर की झलक च्च्ज् के माध्यम से मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत की गई तथा एकदिवसीय कार्यशाला का पूरा विवरण भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2858


सबरंग