MENU

संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍य ने सम्‍मानित किया शिक्षक पात्रता परीक्षा में विद्यार्थियों को



 18/Jan/20

वाराणसी के संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स ने अपने उन विद्यार्थियों को जो शिक्षक पात्रता परीक्षा(सी-टेट) में बेहतर स्‍थान प्राप्‍त किया है उन विद्यार्थियों को बादशाह बाग स्थित प्रधान कार्यालय पर प्रबन्‍ध निदेशक अशोक चौरसिया ने सम्‍मानित किया गया।

उन्‍होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा(सी-टेट) में संकल्‍प के कुल 815 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्‍त की थी।

संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स के विद्यार्थी साजन सैनी जायसवाल, अंजली राय, स्‍तुति नारायण राय, शिवानी सैनी, नीतू यादव, साधना पटेल, आकांक्षा सिंह, शीला सिंह कुशवाहा, निधि कुमारी, ममता सिंह पटेल, आकांक्ष सिंह कुशवाहा, निधि कुमारी, ममता सिंह पटेल, तबस्‍सुम जहॉं, नर्मता सिंह, नेता तिवारी, शिखा श्रीवास्‍तव, आलोक कुमार सिंह, महेन्‍द्र प्रसाद यादव, गोल्‍डी सिंह, पूनम राय, वन्‍दना, निकिता अग्रवाल तथा गिरीश कुमार को संस्‍था के प्रबन्‍ध निदेशक द्वारा सम्‍मानित किया गया।

इसके अतिरिक्‍त प्रकृति मिश्रा, रीमा पासवान, पुष्‍पलता सिंह, मधु सिंह, संजय यादव, राम प्रमोद सिंह, श्रेया, साक्षी सिंह, रुचि श्रीवास्‍तव, अंजली जायसवाल, अरीफा शबनम, धर्मेन्‍द सिंह, आलोक कुमार सिंह, सोनू कुमार यादव, अभिषेक राजपूत, वर्षा मिश्रा, निधि कुमारी, निधि सिंह, नेहा वर्मा, ममता सिंह पटेल, पूजा मिश्रा, गुन्‍जन भट्टाचार्या,रवि कुमार गुप्‍ता, गनेश दत्‍त गुप्‍ता, आभा सुभला, अर्चना, श्रीकान्‍त चौबे, अचैना पटेल, अवधेश, पूनम विश्‍वकर्मा, सीमा पाल, प्रवीन जायसवाल, बुद्धा प्रवेश, ममता चौहान, पूजा पटेल, आभा देहारिया, निलिमा सिंह, सविता कुमारी, रिषभ कुमार गुप्‍ता, अर्चना सिंह, श्र्वेता यादव, राजकुमार गुप्‍ता, अभिषेक यादव आदि विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अच्‍छे रैंक के साथ सफलता प्राप्‍त किया।

संस्‍था के प्रबन्‍ध निदेशक ने छात्र-छात्राओं को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की और कहा कि संस्‍था की यह आशातीत सफलता शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इन सभी छात्र-छात्राओं ने संस्‍था का नाम रोशन किया है। संस्‍थाकी इस अपार सफलता पर मुझे गर्व है।

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु नया बैच जनवरी 2020 से सभी शाखाओं में आरम्‍भ होंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8646


सबरंग