MENU

JRS के 45 विद्यार्थियों ने JEE - MAIN - 2020 की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर परचम लहराया है



 19/Jan/20

बनारस की सबसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान JRS ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने 17 जनवरी 2020 को घोषित JEE - MAIN - 2020 की अखिल भारतीय परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करके अपना परचम लहराया है। ये बाते संस्था के निदेशक ए.के. झा ने मीडिया से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
कहा कि संस्था के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने IIT - एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल करने की संभावना है। संस्था की 43 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर संस्था एवं काशी को गौरवान्वित किया है।
इन सफल विद्यार्थियों में अर्पित कुमार राय (99.9538%), उत्कर्ष राय ने (99.9226%), शुभम पाठक (99.8963%), हर्षित कुमार तिवारी 99.8849%), आनंद कुमार (99.8736%), सार्थक (99.8444%), सक्षम कुमार सिंह (99.8280%), प्रियांशु गौतम (99.8025%), प्रणव सचदेव (99.7919%), विपुल सिंह (99.7755%), वैभव दुबे (99.7755%)और सौर मौर्या (99.7727%), की सफलता विशेष रुप से उल्लेखनीय है। इन सफल विद्यार्थियों में अर्पित कुमार राय, उत्कर्ष राय, आनंद कुमार, प्रणव सचदेव एवं वैभव दूबे ने JRS फाउंडेशन कोर्स के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने सर्वाधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

ज्ञातव्य है कि वाराणसी के कबीरनगर स्थित है प्रमुख कोचिंग संस्था JRS इंजीनियरिंग और मेडिकल के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्वांचल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सफलता का पर्याय बन चुकी है। प्रतिवर्ष यहां से अनेकों छात्र अच्छे रैंकों के साथ सफलता अर्जित करते रहे हैं।

 

संस्था के निदेशक ए.के. झा ने बताया कि JRS ट्यूटोरियल्स पूरी तरह समर्पित अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित एवं संस्था है जो दिखावे की जगह परिणाम में विश्वास रखती है। संस्थान में पाठ्यक्रम की तैयारी इस तरीके से कराई जाती है कि जिससे विद्यार्थियों को व्यापक आधार मिलता है और उनमें और अधिक जानने की उत्सुकता जागृत होती है। अपने अनुभव अध्यापकों की सहायता से भी उत्सुकता को सही ढंग से शान्त कर लेते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसी विशेषता के कारण JRS ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थी प्रतिवर्ष बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षा में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9723


सबरंग