MENU

आल इंडिया रैंक में लिल्‍हा एजुकेशन सेंटर के छात्रों लहराया परचम



 25/Jan/20

इंस्टिटयूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 2019 की परीक्षा में इस बार पुन: अपना ऐतिहासिक परिणाम लाते हुए वाराणसी के पॉंच छात्रों ने आल इंडिया रैंक प्राप्‍त किया। इस परीक्षा में केवल 25 तक आल इंडिया रैंक आती है। जिसमें 5 बच्‍चों का वाराणसी से होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा में 4 छात्र लिल्‍हा एजुकेशन सेंटर के है, पिछले वर्ष भी हमारे 6 छात्रों ने आल इंडिया रैंक प्राप्‍त किया था। इस सफलता पर अजय लिल्‍हा ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा साल में दो बार होती है, यह परीक्षा तीन स्‍तर पर होती है जिसमें फॉउण्‍डेशन, एग्‍जीक्‍यूटिव और प्रोफेशनल होती है।

कहा कि इस परीक्षा में हमारे सफल छात्र मान्‍या पांडेय रैंक 14, नंदिनी चौरसिया 15, स्‍वपिल दुबे 17, शीलानंद चौबे 18 तथा नैनिका सिंह 22 रैंक हासिल कर लिल्‍हा एजुकेशन सेंटर का परचम लहराया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4031


सबरंग