MENU

सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा ने युवा महोत्सव आकार 2020 में जीता माता गुजरी चैम्पिनशिप ट्राफी



 30/Jan/20

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर ने जीता फर्स्ट रनअप ट्राफी एवं वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन राजघाट ने जीता सेकेण्ड रनरअप ट्राफी

वाराणसी 29 जनवरी 2020 को सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा में अर्न्तमहाविद्यालय युवा महोत्सव ‘आकार 2020’ का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी छटा ही निराली थी, जो वात्सव में युवा महोत्सव शब्द को सार्थक कर रही थी। पूरा प्रांगण विभिन्न कॉलेजो के युवाओं के जोश और उत्साह से भरा हुआ था। ‘आकार 2020’ के युवा महोत्सव का शीर्षक ‘मंगला गौरी से मंगलयान तक’ अपने आप को पूर्ण चरितार्थ करते हुए दिखा। इस युवा महोत्सव ने अर्न्तमहाविद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं व प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक एवं उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन द्वारा दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही कई ‘‘अर्न्तमहाविद्यालय’’ स्तरीय प्रतियोगिताएं बिजनेस प्लान, सोलो डान्स, ग्रुप डान्स, माइम, सोलो सान्ग, वेस्टर्न बैण्ड, वेस्टर्न डान्स सनटॉक, पोएट्री एलुकेशन, हिन्दी डिबेट, अंग्रेजी डिबेट, एड मैड शो, नुक्कड़ नाटक, कास्टयुम डिजाइनिंग, फेस पेन्टिंग एवं स्पोर्ट्स इवेन्ट (जस्ट फॉर फन) में फैकल्टी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट साइंस, सुधाकर महिला डिग्री कॉलेज, वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, सेपा, अम्बीशन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, बनारस इन्स्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, माइक्रोटेक कॉलेज, मलदहिया एवं लंका, डिपार्टमेन्ट ऑफ सोशल साइंस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, जेएनएम कॉलेज फॉर एडवांस स्टडीज एवं टेक्नोलॉजी, सुबेदार सिंह महिला महाविद्यालय, उदय प्रताप कॉलेज, सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन- भगवानपुर, सनबीम वोमेंस कॉलेज वरूणा के साथ ग्वालियर की प्रेसटिज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि सनबीम ऐसी संस्था है जो हर विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा अवसर देती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए महिला महाविद्यालय की स्थापना की गई। जिससे महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूर्ण अवसर मिल सके। निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने अपने संबोधन में कहा कि नारी को सशक्त होने के लिए शिक्षा ही वह सेतु है जिसके माध्यम से वह अपनी पहचान पूरे जहाँ में छोड़ सकती है। नारी सशक्त थी सशक्त है किन्तु शिक्षा उसको और सशक्तीकरण देती है। यदि हम देश का पूर्णरूपेण विकास, प्रगति, उन्नति चाहते है तो नारी को सशक्त बनाना होगा। उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने भी नारी के महत्व को रेखांखित किया बिना नारी के भागीदारी इस संसार में कुछ सम्भव नहीं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं नगर से पधारे हुए विभिन्न कॉलेज की छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य लोगों को पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा व महाविद्यालय का नाम :-
1- डिबेट (इंग्लिश) बेस्ट टीम महिला महाविद्यालय, बीएचयू, वाराणसी
सेकेण्ड बेस्ट टीम हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज, वाराणसी
बेस्ट स्पीकर (फॉर) मिस वैशाली मिश्रा सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
बेस्ट स्पीकर (अगेन्स्ट) मिस निम्मी शुक्ला महिला महाविद्यालय, बीएचयू, वाराणसी
2- डिबेट (हिन्दी) बेस्ट टीम सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
सेकेण्ड बेस्ट टीम वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट
बेस्ट स्पीकर (पक्ष) मिस शालिनी सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
बेस्ट स्पीकर (विपक्ष) मिस सलोनी सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
3- बिजनेस प्लान प्रथम सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेस
तृतीय सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
4- एकल गायन प्रथम वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्छा
द्वितीय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
5- वेस्टर्न बैण्ड प्रथम माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट, मलदहिया
द्वितीय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय फैकल्टी ऑफ कामर्स, बीएचयू
6- माइम प्रथम सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
तृतीय बनारस इन्स्टीट्यूट ऑर टीचर्स ट्रेनिंग
7- एकल नृत्य प्रथम प्रिया सरोज सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय अदिति जयसवाल डिपार्टमेन्ट ऑफ परफार्मिंग आर्ट बीएचयू
तृतीय शैली तिवारी सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
8- समूह नृत्य प्रथम डिपार्टमेन्ट ऑफ परफार्मिंग आर्ट बीएचयू
द्वितीय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय आर्य महिला पीजी कॉलेज
9- सनटॅाक प्रथम विशाल प्रसाद स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेस
द्वितीय स्मृति पाण्डेय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय काजल सोनी सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
10- कविता पाठ प्रथम दिव्या चौधरी सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय सृष्टि मिश्रा वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट
तृतीय संस्कृति यादव स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेस
11- एड मैड शो प्रथम सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
तृतीय वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट
12- नुक्कड़ नाटक प्रथम सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्छा
तृतीय वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट
13- फेस पेन्टिंग प्रथम एम्बिशन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
द्वितीय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय सुधाकर महिला पीजी कॉलेज
14- कास्ट्युम डिजाईन प्रथम सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर
द्वितीय सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय प्रेस्टिज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, ग्वालियर
15- वेस्टर्न डान्स प्रथम शानू सिंह हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज
द्वितीय प्रियम जसरासरिया सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
तृतीय रिशिका तिवारी डिपार्टमेन्ट ऑफ सोशल साइंस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
16- स्पोर्ट्स इवेन्ट लेमन रेस (महिला) प्रथम रागिनी सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय कृति पाण्डेय एम्बिशन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तृतीय सृष्टि मिश्रा वसन्ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट
व्हील बैरो (महिला) प्रथम कुमारी पूनम एवं सुप्रिया सिंह सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा
द्वितीय वैष्णवी एवं सौम्या एम्बिशन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तृतीय प्रीति एवं मनीषा वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्छा
लेमन रेस (पुरूष) प्रथम उमंग श्रीवास्तव स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेस
द्वितीय अभिषेक पाण्डेय एम्बिशन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तृतीय गौरव दूबे राजश्री स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नोलॉजी
व्हील बैरो (पुरूष) प्रथम विवेक एवं संगम हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज
द्वितीय सौरभ एवं अमित एम्बिशन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तृतीय वैभव एवं आदित्य अशोका इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
17- मोस्ट एन्थोजियास्टिक टीम प्रेस्टिज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, ग्वालियर


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5752


सबरंग