MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल रोहनिया में 10 वीं के छात्रों के लिए ब्लेसिंग सेरेमनी



 01/Feb/20

डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल की रोहनियां शाखा के सभागार में 1 जनवरी शुक्रवार को पहली बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुछ संकित तो कुछ उत्सुक छात्रों के लिए ब्लेसिंग सेरिमनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप 'बाबा' मधोक निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक, प्रधानाचार्य श्रीमती कविता बैंसला ने संस्था के संस्थापकद्वय डॉ. अमृतलाल इशरत व मैडम दीश इशरत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात 10 वीं के सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा मधुर स्वागत गीत से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों एवं जनसमूह का स्वागत किया गया। इनके मनोरंजन हेतु छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य की भव्य प्रस्तुति की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप 'बाबा' मधोक ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। उन्होंने पहली बार बोर्ड परीक्षा का सामना करने वाले विद्यार्थियों के मन में उठने वाले अनेकानेक प्रश्नों को विभिन्न प्रकार के टिप्स देकर उनका उत्साह वर्धन किया। निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि परीक्षा के समय सभी विद्यार्थियों को पूरी तरह से तनावमुक्त होकर एकाग्रतापूर्वक अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय अवधि में खानपान स्वास्थ्य एवं सुनियोजित दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है तभी सफलता प्राप्त होती है इस अवसर पर 'यूनीवैराइटी' की ओर से सभी छात्रों के लिए कॅरियर कॉउंसिलिंग का आयोजन किया गया। साथ ही एक 11वीं में कॉमर्स विभाग को चयन करने के इच्छुक छात्रों के लिए एस.सी.सी.ए. के श्रीकृष्ण मिश्रा ने भी छात्रों को इससे संबंधित मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। ब्लेसिंग पार्टी के अवसर पर सत्र 2019-20 में विद्यालय के शैक्षणिक पाठ्येतर गतिविधियों में विशेष योगदान प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, बुके और प्रमाण पत्र देकर संस्था के अध्यक्ष ने एवं निदेशिका द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की एजुकेशनल हेड श्रीमती रश्मि मोहन ने सत्र 2019- 20 में विद्यालय की उपलब्धियों एवं आगामी योजना से लोगों को अवगत कराया। ब्लेसिंग सेरेमनी में शामिल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए 10 वीं के सभी विषयाध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अध्यापको ने परीक्षा के मूल मंत्र को बताते हुए कहा कि सर्वोच्च प्राप्त करने के लिए अपने विषय का लगन, ईमानदारी एवं एकाग्रचित होकर तैयारी करें। सभी प्रश्नों को पढ़कर समझें और तभी उनका उत्तर दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3424


सबरंग