MENU

आस्था से आर्थिक विकास को जोड़ती गंगा यात्रा कानपुर में हुयी सम्पन्न



 01/Feb/20

गंगा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में किया एनडीआरएफ का रहा विशेष योगदान

उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी को बलिया और बिजनौर से शुरू हुयी गंगा यात्रा गंगा के मध्य बिंदु कानपुर में सकुशल संपन्न हुयी |
प्रधानमंत्री के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए आयोजित की गयी 5 दिवसीय गंगा यात्रा प्रदेश में गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ कानपुर पहुँची। इस महा आयोजन को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ ने अहम् भूमिका निभाई।
पूरी गंगा यात्रा के दौरान एनडीआरएफ ने अपनी सक्रिय भागेदारी निभाते हुए 5 टीमों व 200 से अधिक रेस्कुएर्स के साथ बिजनोर से कानपुर तथा बलिया से कानपुर तक पग-पग पर तैनात रहते हुए इस यात्रा को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया है | एनडीआरएफ की टीमों ने प्रदेश के पश्चिमी छोर के जिलों जैसे बिजनोर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, कन्नोज, हरदोई तथा कानपुर तक आयोजित की जाने वाली गंगा यात्रा और पूर्वी छोर के जिलों बलिया, वाराणसी मिर्जापुर, भदोही, फतेहपुर, उन्नाव और कानपुर में भी अपनी सहभागिता दर्ज की साथ ही तैनात रहकर पूरी यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाकर स्वच्छ गंगा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई |
माँ गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए एनडीआरएफ ने विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक इस सन्देश को फैलाया है साथ ही समय- समय पर सभी तटवर्ती जिलों में गंगा घाटों पर सफाई अभियान, जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों की सहभागिता को भी निश्चित किया है।
गंगा के अटल घाट पर आयोजित गंगा यात्रा समापन समारोह में एनडीआरएफ की 5 टीमें भी इस यात्रा दल के साथ बिजनौर और बलिया से समापन स्थल पहुँचीं | समापन समारोह में एनडीआरएफ ने जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें गंगा, गंगा घाटों और तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया | महेंद्र सिंह, जल शक्ति मंत्री तथा अन्य मंत्रियों ने भी एनडीआरएफ द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से एनडीआरएफ ने जनसमान्य को गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाने की मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है साथ ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन में अतुलनीय योगदान दिया है।
कानपुर अटल घाट पर आयोजित हुए गंगा यात्रा समापन समारोह में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, गजेन्द्र सिंह केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय मानवसंसाधन विकास मंत्री सहित मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने गंगा पूजन व गंगा आरती के साथ इस यात्रा का समापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2671


सबरंग