MENU

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर के दो दिवसीय युवा महोत्सव



 02/Feb/20

55 से ज्यादा महाविद्यालयों के लगभग 450 प्रतिभागियों ने 19 विभिन्न विधाओं में किया प्रतिभा-प्रदर्शन

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में 1 फरवरी शनिवार को कॉलेज के गौरवशाली 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुरातन छात्र सम्मेलन समन्वय का सफल आयोजन किया गया। इस अति विशिष्ट अवसर पर देश-विदेश से आये सैकड़ों छात्राओं ने कॉलेज में बिताए अपने पुराने लम्हों को याद किया तथा अपने शिक्षण संस्थान को आकाश की ऊंचाइयों तक पंहुचाने में कॉलेज और अपने बीच बने सम्बन्ध सेतुओं को और मजबूत बनाने में अपना योगदान जारी रखने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने पढ़ाई के दौरान हुए अपने अनुभव और रोमांचक संस्मरण साझा किए और अपनी उपलब्धिया भी बताई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना तत्पश्चात निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के स्वागत भाषण से हुआ। इसके उपरांत पुरातन छात्राओं ने अपनी पुरानी यादों को गीत, संगीत एवं हास्य व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।

इस विशिष्ट अवसर पर महाविद्यालय की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, महाविद्यालय की प्रशासिका डॉ. मधुलिका सिंह एवं प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अपने-अपने उदबोधन में डॉ. दीपक मधोक एवं श्रीमती भारती मधोक ने सभी पुरातन छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

युवा महोत्सव के पहले दिन के उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण दिल्ली के बहुचर्चित रॉक बैंड की मुख्य गायिका महिमा गुप्ता की शानदार प्रस्तुति रही, जिसने महाविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर थिरकने पर मजबूर कर दिया।


 

सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में युवा महोत्सव ‘विविधा’-2020 हुआ भव्य अयोजन

रविवार 2 फरवरी को सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में युवा महोत्सव ‘विविधा’-2020 के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बिजनेस प्लान, सोलो सांग (हिंदी, अंग्रेजी), रंगोली, पेंटेक, टेड टॉक, फेस पेंटिंग, डुडलिंग, न्यूज पेपर कैनवास, मंडाला आर्ट पेंटिंग, कोड गुरु, ग्रुप फोक डांस, कलरव (म्यूजिकल बैंड), सोलो डांस (क्लासिकल), वेब डिजाइनिंग, माइम, निशब्द, डिबेट और यूथ आइकन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी विशिष्टता का प्रदर्शन किया। इन सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन समानांतर स्तर में सनबीम कॉलेज के विभिन्न ऑडिटोरियम में किया गया।
स्वागत समारोह में वाराणसी शहर की प्रखर, अग्रणी, कर्मठ महिलाएं कारगिल गर्ल फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना, श्रीमती वाणी रंजन-ऐड़ीसनल डिस्ट्रीक्ट एंड सेशन्स जज एंड जुडिसिअल मेंबर्स ऑफ कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूट, ऐश्वर्या मिश्रा-डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर, सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स और प्रीति राय और सुनीता कुमारी लोको पायलट को ऐसे कार्यक्षेत्रों जो आजतक पुरुषप्रधान रहे हैं। उनके फल एवं विशिष्ट योगदान के साथ समाज में एक आदर्श स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य नाटक, चित्र कला इत्यादि की अद्भद प्रस्तुति कर उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सनबीम समूह के निदेशक डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, संम्मानीय निदेशक श्री हर्ष मधोक इत्यादि उपस्थित थे।

आयोजन के अंत में सनबीम कॉलेज की प्रशासिका डॉ. मधुलिका सिंह एवं प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4023


सबरंग