MENU

आयुष्मान भारत योजना निम्न वर्ग के लोगों के लिए काफी मददगार और सफल : डॉ. सीएस वर्मा



 04/Feb/20

हमारा देश भारत हमेशा से ही विकासशील देशों में से एक है बीते वर्षों में जहां मोदी सरकार के नेतृत्व में हमारे देश में कई क्षेत्रों में विकास हुआ है जैसे शिक्षा व्यापार उद्योग जगत सुरक्षा आदि वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई परिवर्तन के प्रयास में लेकिन देश के कई ग्रामीण इलाके आज भी तत्काल उव्हित परामर्श से वंचित हैं। जिनके कई कारण हैं पर प्रमुख रूप से ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों की ध्वस्त व्यवस्था व उचित चिकित्सा का अभाव है। साथी इन इलाकों में जो गिने-चुने निजी अस्पताल हैं उनके इलाज इतने महंगे है कि एक गरीब ग्रामीण की जेब इन सुविधाओं का लाभ उठाने में असमर्थ है इन समस्याओं के मद्देनजर 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खासकर बीपीएल धारकों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई गई। जिसमें लाभार्थी निजी अस्पतालों से भी कार्ड दिखा कर के मुफ्त सुविधाएं ले सकते हैं।

इस तर्ज में क्लाउन टाइम्स ने वाराणसी की अखरी बायपास स्थित इंदिरा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सीएस वर्मा से एक अनौपचारिक बातचीत में जाना कि उनके अस्पताल में अब तक इस योजना के तहत कितने मरीजों का इलाज किया गया है डॉक्टर वर्मा बताते हैं कि उनके अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 500 मरीजों का इलाज किया जा चुका है जिन्हें अन्य सभी मरीजों के सामान्य उनके अस्पताल की उच्चतम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमें मुख्य रूप से संपूर्ण शरीर का अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन,ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, आईसीयू,एनआईसीयू आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए आयुष्मान भारत योजना को निम्न वर्ग के लोगों के लिए काफी मददगार और सफल योजना बताया। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले सरकारी मानदेय पर संतुष्टि जताई और कहा मरीज की डिस्चार्ज फाइल द्वारा मानदेय का दावा किया जाता है जिसके 30 से 35 दिन के अंतराल में सरकार द्वारा भुगतान हो जाता है इसलिए हम इस योजना से पूरी तरह संतुष्ट हैं और हमारी यही प्रयास होती है कि इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी सुविधाएं ले सकें अंत में उन्होंने स्मार्ट सिटी बनारस के तर्ज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे के सीएम योगी से यह अपेक्षा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसी प्रकार से विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे ताकि काशीवासी वाराणसी को स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील होते हुए जल्द से जल्द देख सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7780


सबरंग