MENU

सनबीम सनसिटी के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह ‘दसविदानियाँ’ का हुआ आयोजन



 04/Feb/20

सनबीम सनसिटी वाराणसी के प्रांगण में 4 फरवरी को कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह ‘‘दसविदानियाँ’’ स्कूल के दिनों की स्मृतियों पर आधारित आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व निदेशिका श्रीमती भारती मधोक रहीं। इस कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने निर्धारित विषय पर स्कूल के दिनों की स्मृतियों पर आधारित मेमोरिज़ फाॅर लाईफ़ व फ्रोज़ेन फाॅर लाईफ कार्यक्रम द्वारा अपनी स्मृतियों को ताजा किया एवं सुनहरे भविष्य की संभावनाओं की झांकी देखी। इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद और भी बढ़ गया जब विद्यालय के राॅक बैण्ड-फीनिक्स ने अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अंतिम बार विद्यालय के मंच पर दर्शकों के लिए प्रस्तुति दी और उपस्थित अतिथियों व छात्रों का मन मोह लिया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक एवं सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिए, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह व सनबीम समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों को विभिन्न उपनामों से पुरस्कृत किया जाना था। जिनमें सबसे उच्च पुरस्कारों में से एक ‘ऐस सनबीम’ पुरस्कार - आकांक्षा सुप्रिया एवं ईशित्व प्रकाश को प्रदान किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3183


सबरंग