MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा में एड्यू 2020 हुआ सम्पन्न



 04/Feb/20

डैलिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा वाराणसी के प्रांगण 4 फरवरी को एड्यू 2020 बड़े ही शानदार ढंग से मनाया गया। अवसर था सीनियर छात्रों की विदाई समारोह का। इस अवसर पर छात्र- छात्रायें एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डैलिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबामधोक एवं निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने अभिभावक द्वय के चित्रों पर माल्यापर्ण करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने उद्बोधन भाषण में बच्चों को जीवन में श्रेष्ठ उपलब्धियों को प्राप्त करने का आशीष दिया और कहा कि जब भी आपको हमारी जरूरत हो हम सदा आपके साथ हैं। आप जहाँ भी जाये, डैलिम्स का नाम रोशन करे एवं देश - विदेश में प्रसिद्धि प्राप्त करें। तत्पश्चात छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ऑरकेष्ट्रा की धुन से सभी आनन्दित हो उठे। नृत्य संगीत का ऐसा समां बँधा कि सभी झूमने पर विवश हो गये। फैशन शो और रैम्प वॉक देखकर फिल्म नगरी का आभास हो रहा था। मास्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चुनाव भी हुआ। जिसमे करन जयसवाल मास्टर फेयरवेल और श्रद्धा सेठ मिस फेयरवेल चुनी गई।

अपने वक्तव्य में निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक भावुक हो गई और कहा कि प्रतिवर्ष मेरे लिए यह बहुत ही कोमल क्षण होता है जब मुझे अपने बच्चों को विदा करना पड़ता है। लेकिन आगे बढ़ने और आपकी तरक्की के समक्ष यह पीड़ा आनन्ददायी है। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ईप्शिता बैनर्जी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

    


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8823


सबरंग