MENU

सनबीम स्कूल भगवानपुर में बारहवीं कक्षा का भव्यतम विदाई समारोह ‘उड़ान’ द पावर आफ च्वाइस का आयोजन



 06/Feb/20

हमारे देश के सुन्दर भविष्य व देश के सच्चे कर्णधार एवं समस्त ऊर्जाशक्ति से लबरेज नई युवा पीढ़ी के पायदान पर कदम रखने वाले सनबीम स्कूल भगवानपुरके कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को सफलतम् जीवन की शुभेच्छा प्रदान करने हेतु विद्यालय परिवार की ओर से दिनांक 6 फरवरी 2020 को उड़ानद पावर आफ च्वाइस नामक विदाई समारोह का आयोजन भव्यतम रूप से किया गया। वस्तुतः इस अवसर पर अनेक मन्त्र-मुग्ध करने वाले मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे-मेडली साँन्ग, फ्यूज़न डान्स (नृत्य) इत्यादि।

इसके साथ ही कक्षा 12वीं के सभी अध्यापकों ने अपने विद्यार्थियों के पठन-पाठन से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा प्रदर्शन संबंधी तथ्यों की जानकारी देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अगली शृंखला में 12वीं कक्षा के छात्रों को बड़ी पारखी दृष्टि से निरीक्षणोंपरान्त अनेकानेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। कहना न होगा कि विभिन्न क्षेत्रों में जिन विद्यार्थियों ने अपनी सर्वोत्तम प्रतिभा का प्रदर्शन किया था, उनके नाम कुछ इस प्रकार है- वी0 रामाकृष्णन् साइंस हेतु रित्विका सिंह एवं अर्पित राय को, रतन टाटा पुरस्कार वाणिज्य हेतु ऋत्विक अग्रवाल एवं श्रीया अग्रवाल को, रोमिला थापर पुरस्कार मानविकी संकाय (कला वर्ग) हेतु जान्हवी राय एवं खुशी खेमका को, प्राचार्या मैं के करकमलों से गायत्री देवी पुरस्कार दीक्षा राय को इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ बासु पुरस्कार क्विज़िंग हेतु सुजित रे एवं शिवांगी यादव को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में सनबीम विद्यालय की सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के प्ररेणास्पद उद्बोधन के बाद कार्यकारी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक जी के कर कमलों से लेडी आफ द इवनिंग एवं जेन्टिल मैन आफ द इवनिंग के खि़ताब से दीक्षा सिंह (12.F) और राहुल जायसवाल (12.G) नवाज़ा गया। इसके साथ ही सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने आइकन्स आफ एस सनबीम पुरस्कार से सुजीत रे एवं श्रीया अग्रवाल को बड़े गर्व एवं फ़क्र से सम्मानित किया एवं अन्नत समस्त छात्रों को ज़िन्दगी की नई उड़ान, नई पहचान व नये अरमान को सुन्दर अंजाम देने हेतु बड़े भावपूर्ण अंदाज से शुभाशीर्वाद प्रदान कर सफलतम जीवन की कामना की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1215


सबरंग