MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में रिवर्बरेषन-2020 में छात्रों द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन



 08/Feb/20

सनबीम स्कूल वरुणा में बारहवीं के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह में थिरके कक्षा-11 के छात्र- छात्राएँ

वाराणसी 7 फरवरी सनबीम स्कूल वरुणा में कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं द्वारा कक्षा 12 छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
समारोह का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डाॅ. दीपक मधोक, निदेशिका डाॅ. भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, आॅनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, प्रधानाचार्या डाॅ. अनुपमा मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में अनेक पुरस्कारों का भी वितरण किया गया जिसमें मेटामोरफोसिस अवार्ड- मिस कात्यायनी, अर्पिता, द् वार्नर ब्रदर्स अवार्ड- मिस्टर अंशुमान, मिस्टर कार्तिकेय, द् बिल गेट्स अवार्ड- मिस्टर फराज़ मोबीन, मिस्टर ऋषिकश, द् स्टीफन हाॅकिन्स अवार्ड- मिस्टर प्रतीक, गौतम, शुभ्रान्त, डाॅ. राधकृष्णन अवार्ड- मिस आनन्दिता, मिस वत्सला, द् गौतम राजाध्यक्ष अवार्ड- मिस आयुशी मिश्रा, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड- मिस तेनजिन ओसर, समृद्धि सिंह, द् मोस्ट डेडीकेटेड स्टूडेंट अवार्ड- मिस मन्तशा, मिस्टर अनुराग कसौधन, डाॅ. रामानुजन अवार्ड- मिस्टर सौरभ चैबे, द् डैरेक ओ ब्रायन अवार्ड- मिस्टर दिव्य ज्योति, मिस्टर सुयश, मिस्टर सुभोजीत, द् स्वामी विवेकानन्द अवार्ड- मिस्टर मयंक टण्डन, द् एमएफ हुसैन अवार्ड- मिस आयुशी, मिस जाह्नवी, द् अमत्र्य सेन अवार्ड- मिस अनुष्का जैन, द् लता मंगेषकर अवार्ड- मिस आव्या, पण्डित रविशंकर अवार्ड- मिस सौम्या, द् कैलाष सत्यार्थी अवार्ड- मिस आस्था गुप्ता, द् महारानी गायत्री देवी अवार्ड- मिस स्नेहल प्रधान, द् सनबीम खेल रत्न अवार्ड- मिस्टर आदर्श सिन्हा, द् सैम मानेक शाॅ अवार्ड- मिस्टर आर्यन, मिस्टर शेखर, व एरडेन्टरीडर अवार्ड- मिस शिवांगी तिवारी, द् बैक स्टेज जाॅयन्ट अवार्ड- मिस्टर फैज़, मिस्टर कौस्तुभ, द् एमएस स्वामी नाथन अवार्ड- मिस अवन्तिका, द् मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट अवार्ड- मिटर अनिमेश प्रधान, द् अरूधंतिराॅय अवार्ड- मिस सृष्टि भादुड़ी, मिस्टर विभव द् ए. आर. रहमान अवार्ड- मिस्टर सुयश, द् रूकमणि अरूण्डेल अवार्ड- मिस जाह्नवी वर्मा, द् स्पार्टन अवार्ड- मिस अनुष्का गुप्ता, मिस्टर मिराज़ अषरफ, मिस्टर विनायक शर्मा, मिस्टर सिद्धान्त विद्यार्थी को दिया गया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष डाॅ. दीपक मधोक ने छात्रों को आगामी परीक्षाओं के मूलमंत्र दिये तथा उनकी सफलता की कामना की एवं साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने व अपने बड़ों का सम्मान करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षो से भरा है हमें सकारात्मक होकर ही आगे बढ़ना होगा। विद्यालय परिवार आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
वही संस्था की निदेशिका डाॅ. भारती मधोक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एक अच्छा इंसान बनने की एवं जीवन में सभी की सहायता करने के लिए प्रेरित भी किया और समाज को आगे बढ़ाने की सीख भी दी।
उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने माता-पिता व गुरुजनों को कभी नहीं भूलना चाहिए, चाहे हम जितनी भी ऊँचाई प्राप्त कर ले। उन्होंने छात्रों की सफल जीवन व परीक्षाओं में अच्छे परीक्षा की कामना भी की। आॅनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक ने छात्रों को परीक्षा में प्रश्न-पत्र हल करने के गुर सिखाये व उन्हें आगामी परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परिीक्षाओं के लिए भी बधाई दी व सफल जीवन की कामना की।
अन्त में सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्या डाॅ0 अनुपमा मिश्रा ने कहा की आप सभी अतिथियों का अपने अमूल्य समय में से समय निकालना हमारे छात्रों तथा हमारे लिए सौभाग्य की बात है एवम् आप सभी के आर्शीवचनों से हमारे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा व भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।



इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8978


सबरंग