MENU

नगर उद्योग व्यापार मंडल का शपत ग्रहण समारोह सम्पन्न



 24/Feb/20

पारदर्शिता, सुचिता, एकता व अनुशासन के आधार पर संगठन को आगे ले जायेंगे : संजीव सिंह बिल्लू

वाराणसी महानगर के विभिन्न औधोगिक एवं व्यावसायिक संगठनो का केंद्रीय मंडल "वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल" के नवीन सत्र 2020-21 हेतु निर्वाचित कार्यसमिति का "शपथ ग्रहण समारोह" रविवार को मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन के "गर्दे सभागार" में संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल ( राज्यमंत्री-स्वतंत्र प्रभार ,उत्तर प्रदेश सरकार ) एवं विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सरावगी (संस्थापक संरक्षक) व जेठमल चाण्डक (संस्थापक अध्यक्ष) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह "बिल्लू" ने किया एवं संचालन मनोज दुबे एवं राकेश मिठ्ठा ने किया। समारोह में नगर के विभिन्न बानो व क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियो व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे से गर्दे सभागार गूँजता रहा। रेडीमेड व्यवसाय, फर्नीचर, टेंट व्यापार, किराना, सर्राफा, बिजली, इलेक्ट्रोनिक्स,व्यापार, टायर उद्योग, मोटर पार्ट्स व्यापार, दवा व्यापार, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, होटल व्यवसाय, बीज एवं खाद व्यापार, कन्फेक्शनरी, व्यापार सहित विभिन्न 50 क्षेत्रो के व्यापारियो ने उत्साह पूर्वक शिरकत किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने कहा कि ये पहला अवसर है जब हम व्यापारियो का शपथ ग्रहण पूरी तरह से व्यापारी नेताओ द्वारा कराया जा रहा है। मुख्य अतिथि स्वंय नगर के प्रमुख होटल व्यवसायी है और विशिष्ठ अतिथि द्वय प्रतिष्ठित रेशम व्यावसायी है। संस्था के अध्यक्ष संजीव सिंह "बिल्लू" ने संस्था के स्थापना वर्ष से लेकर वर्तमान तक ( 20 वर्षो के ) के महत्वपूर्व रचनात्मक, बौद्धिक एवं आंदोलनात्मक घटनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर के व्यवसायियों,उधमियों की सशक्त आवाज़ के रूप में संस्था आगे भी सतत् कार्य करती रहेगी। अध्यक्ष ने वर्तमान सत्र के प्रमुख कार्यो का खाका भी सबके सम्मुख रखा और कहा कि हम पारदर्शिता, सुचिता, एकता व अनुशासन के आधार पर संगठन को आगे ले जायेंगे। व्यापारी आयोग व हर जिले में व्यापारी थाना की आवाज़ को और बुलंद करने की बात की।

मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल (स्टाम्प एवम् पंजीयन शुल्क) राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि-व्यापारी आयोग की मांग जायज है और वो स्वम् सरकार में बात करेंगे। व्यापारियों के साथ विभिन्न विभागों की नियमित बैठक कराने एवम 9 अधिकारियो की गणेश परिक्रमा से बचने की सलाह दी। व्यापारियो की हर समस्या के निदान हेतु सदैव साथ देने का वादा किया।

विशिष्ठ अतिथि मोहन लाल सरावगी (संस्थापक संरक्षक- वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल) ने कहा कि-वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। युवा सदस्यों को अनुशासन व एकता का मन्त्र दिया तथा संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की। "संगठन में ही शक्ति है " इसी सूत्र वाक्य के साथ बधे रहने मई नसीहत दी ।

मंडल की मुख्य शाखा व् युवा शाखा के समस्त पदाधिकारियो (दोनों शाखा के कुल 52 पदाधिकारियो) ने शपथ ग्रहण किया उक्त समस्त पदाधिकारियो का शपथ क्रमशः मुख्य अतिथि व् विशिष्ठ अतिथियों द्वारा 4 चरणों में सम्पन हुआ।

युवा अध्यक्ष शरद वर्मा ने कहा कि युवा शाखा पूर्व के गौरवशाली परम्परा का निर्वाह करते हुए आगे भी व्यापारियो के हित के लिए सतत् कार्य करेगी ।

 

संस्था के उपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी एवं अशोक अग्रहरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज का दिन नगर के व्यापारियो के लिए गौरव का दिन है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, जेठमल चाण्डक, प्रभाकर सिंह, अशोक सेठ, राजेश श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, छोटेलाल जायसवाल, अरुण सिंह, मृत्युंजय सोनकर, मनोज सोनकर, रवि बिंद, दीपक गोंड, हर्ष चंद्र सर्राफा, मदन, कपिल सहित 300 व्यापारी उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9902


सबरंग