MENU

कोरोना के खिलाफ जंग में सूबे के सीएम व डीएम की मीटिंग में शामिल हुए व्यापार मण्डल के नेता बग्गा



 25/Mar/20

आज माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निबटने के लेकर एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक बुलाई गई । जिस में कमिश्नर, आई जी, जिलाधिकारी,ऐ डी जी, एसएसपी ,तथा वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजित सिंह बग्गा जी उपस्थित थे, इस कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए जिलाधिकारी को कोरोना से निबटने के लिए विशेषधिकार दिया कि वे इस के लिए चाहे तो कर्फ्यू भी लगा सकते है । इस समयावधि में प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि दैनिक उपयोग की सभी चीजें नागरिको को उपलब्ध रहे, परन्तु व्यर्थ की भीड़ इकठ्ठा न हो। अजित सिंह बग्गा जी ने बताया कि इस अवधि के दौरान मेडिकल से संबंधित थोक और रिटेल दुकाने 11 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक और राशन तथा दूध तथा अन्य जरूरी सामान की दुकान सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी ।

अध्यक्ष जी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि कोई भी व्यापारी मुनाफाखोरी , कालाबाज़ारी ,जमाखोरी न करे और 2 से 3 लोगों से ज्यादा लोगों को एकत्रित न होने दे । दूध और सब्जीवाले गलियों में जाकर सामान बेचे । श्री बग्गा ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि इस संवेदनशील परिस्थिति में वाराणसी व्यापार मंडल अन्य 61 शाखाओ के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को लेकर प्रशासन के साथ खड़ा है । उन्होंने बनारस जी जनता से अपील की है कि इस आपदा में वे प्रशासन का साथ दे ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3359


सबरंग