MENU

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सकरी बस्तियों में प्रशासन के साथ एनडीआरएफ ने किया छिड़काव



 02/Apr/20

देश में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी प्रशासन व एनडीआरएफ एकजुट होकर सम्पूर्ण समाज के साथ इस माहमारी से लड़ रहे हैं । इसी क्रम में वाराणसी की सकरी व पक्की गलियों में बसी घनी बस्तियों में जहाँ फायर टेंडर की गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकतीं वहां एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ कोरोनारोधी सोल्यूशन का छिड़काव किया। इस विशेष सोल्यूशन की सामग्री उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी थी।
विदित है कि वाराणसी संकरी गलियों में बसा है, जहाँ छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती जिससे यह क्षेत्र सेनिटायजेशन से वंचित रह जाता है। इस समस्या से निराकरण हेतु जिला प्रसाशन के साथ एनडीआरएफ की टीमों ने वाराणसी के भैरवनाथ, मदनपुरा, गदौलिया, बंगाली टोला और विशेश्वरगंज जैसे संकरे क्षेत्रों में जाकर कोरोनारोधी सोल्यूशन का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनिटायज़ किया। एनडीआरएफ की टीमों ने इन क्षेत्रों में छोटे स्प्रेयर और पोर्टेबल पंप की सहायता से क्षेत्रों में छिड़काव किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8459


सबरंग