MENU

स्‍पेन में सेकेंड म्‍युजिक फेस्‍ट की शुरूआत बनारस घराने से हुई



 16/Apr/20

संगीत हो और बनारस घराने की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सात समंदर पार भी  बनारस घराना शास्‍त्रीय संगीत में वही दखल रखता है जो अपने बनारस में बुधवार की शाम को स्‍पेन में आयोजित सेकेंड म्‍युजिक फेस्‍ट की शुरुआत  ही बनारस घरानेकी तान से हुई।

वायलिन वादन पं.सुखदेव प्रयाद मिश्र ने डिजिटलमंच के माध्‍यम से बनारस घराने की सात समंदर पार उपस्थित दर्ज कराई। रामपुरा स्थित आवास में उन्‍होंने राग यमन में आलाप से म्‍युजिक फेस्‍ट  की शुरूआत की। संगीत की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने मध्‍य लय,रुपक ताल,दुरत लय और झाला की सुमधुर प्रस्‍तुतियां से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उनके साथ तलबे पर पं किशोर कुमार मिश्रा ने संगत की। इस अयोजनको स्‍पेन में लगभग दो हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइव देखा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3298


सबरंग