MENU

लॉकडाउन के चलते घरों में मनाई गई चंद्रशेखरजी की 93वीं जयंती



 17/Apr/20

वाराणसी में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में शुक्रवार को देश के युवा तुर्क व प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखरजी की 93वीं जयंती लोगों ने अपने अपने घरों में आदमकद प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई।

इस अवसर अंतर्राष्ट्रीय कोच नन्हे सिंह ने अपने पांडेयपुर स्तिथ खजूरी आवास पर अकेले ही जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर किसी व्यक्ति का नाम नहीं व्यक्तिव का नाम हैं चंदशेखर है। यें इंसानियत के कार्यक्रम व मानवता के दस्तावेज थें। जब जब देश में राजनीतिक उथल-पुथल हुआ है। तब-तब उन्होंने सही सलाह देकर देश को बचाया हैं। नन्हे सिंह ने कहा कि "आभार हैं प्रदर्शित तुमको ऐ चंद्रशेखर, तुमसे उज्ञीण है होना गुरु दक्षिणा को देकर"।

विक्षम परिवार के डॉ. अशोक सिंह, डॉ अंशु सिंह के अलावा गाजीपुर, जामानिया स्तिथ सेवराई गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, कुंवर सुरेश सिंह, हिमांशु सिंह, गुप्तेश्वर शास्त्री, ठा. जगदीश नारायण सिंह (जेएन सिंह), देवेंद्र नारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, रमेश प्रताप सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने घरों में अकेले अकेले जयंती मनाई।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9726


सबरंग