MENU

एनडीआरएफ ने वाराणसी के चांदपुर लेबर कॉलोनी में बांटे मास्क, क्षेत्रों में किया सेनिटायज़ेशन



 06/May/20

वाराणसी में एनडीआरएफ ने चांदपुर लेबर कॉलोनी में मजदूरों और लोगों को मास्क व फूड पैकेट्स वितरित किये और कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में बताया | एनडीआरएफ की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग, वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया | लेबर कॉलोनी के कई लोग मास्क के आभाव में इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे ऐसे में एनडीआरएफ की टीम ने मास्क वितरित किये और इसका उपयोग भी समझाया |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने कॉलोनी के सभी लोगों को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम ने मास्क के प्रयोग व दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |

जैसा की विदित है एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटायज़ेशन का कार्य भी कर रही है | इसी क्रम में टीम ने दुर्गाकुंड, कबीरनगर, साकेतनगर, संकटमोचन, महमूरगंज व रथयात्रा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव कर एरिया सेनिटायज़ेशन का भी कार्य किया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5909


सबरंग