MENU

स्टेट बैंक परिवार की महिलाओं के योगदान से भोजन के पैकेट का वितरण



 12/May/20

भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी के उप महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में असहाय एवं गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित करने का अभियान शुरु किया गया। अभियान की शुरुआत आज दिनांक 12.05.2020 से शुरु की गई। यह वितरण कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है। उप महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने वाराणसी के अपर जिला अधिकारी ( आपूर्ति) श्री एन के सिंह को प्रतीकात्मक भोजन का पैकेट भेंटकर अभियान की शुरुआत की। लॉकडाउन की अवधि अर्थात 17.05.2020 तक प्रतिदिन 400 भोजन के पैकेट जिला प्रशासन को सौंपे जाएंगे। जिसमें सुबह 200 पैकेट एवं शाम को 200 पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण लॉकडाउन के मदे नजर दैनिक मजदूरों एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए एसबीआई फाउंडेशन ने बैंकिंग के साथ जन कल्याण के लिए यह कारगर कदम उठाया है। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों के लिए यह अत्यंत उपयोगी एवं कारगर साबित होगा।

इसके पहले भी वाराणसी स्थित स्टेट बैंक के स्टाफ सदस्यों के निजी योगदान से ही गरीब एवं जरुरतमंदों के लिए अब तक 7500 फूड पैकेट जिला प्रशासन के माध्यम से वितरित किए गए हैं। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एडीएम (फाइनान्स), सिटी एस.पी. एवं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, वाराणसी को लगभग 1500 मास्क एवं 2000 सैनेटाइजर बॉटल भी सहयोग के रुप में प्रदान किए गए हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6202


सबरंग