MENU

जिलाधिकारी बनारस की पहल किडनी के मरीज मुकेश मिली निःशुल्क दवा



 17/May/20

वाराणसी के घसियारी टोला निवासी मुकेश कुमार जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है और नाडियाड गुजरात के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. उमापती हेगड़े का इलाज चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान पैसे की कमी के कारण वह दवा नहीं खरीद पा रहा है।
इसकी जानकारी जब वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल प्रशासन तक पहुंची, तो उन्हें लगा कि दवा के अभाव में मुकेश के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी कौशल ने एक नेक पहल करते हुए इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दो माह के लिए रुपये 16,500 की कुल 9 दवाएं निःशुल्क व्यवस्था कराई।
डीएम की पहल पर डॉ. संजय राय सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी ने किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज मुकेश को आवश्यक दवाएं उसके घर पर जा कर पहुंचाई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8918


सबरंग