MENU

पर्यावरण दिवस पर होली चिल्‍ड्रेन्‍स पब्लिक स्‍कूल ने ऑनलाइन तीन सौ पौधे लगाए



 18/Jun/20

जहाँ एक तरफ लॉकडाउन में सभी घरों में बैठे -बैठे ऊब चुके थे वही आश संस्था एवं भगवानपुर स्थित होली चिल्ड्रेन्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के योगदान से एकसाथ ऑनलाइन करीब तीन सौ पौधे लगाए गए, ३१ मई की मन की बात में हमारे प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी के मन की बात से प्रेरित होकर करीब दो सौ की संख्या में चिड़ियों को दाना पानी खाने एवं पिने के लिए पिजड़े, डब्बे एवं घोसले बनाये गए

इस मौके पे आश संस्था की निदेशिका श्रीमती विजया शिंदे होली चिल्ड्रेन्स के वेबिनार में बताया की पर्यावरण को अच्छा करने के लिए हमें अपने उपलब्ध संसाधनों का सही प्रयोग करना, बिजली और पानी का दुरूपयोग न होना, विलुप्त होते जनजातियों का संरक्षण करना, कार्बन उत्सर्जन को घटाना इत्यादि बिंदुओं पर बौद्धिक ज्ञान दिया और इसको अपने जीवन में अमल करने को कहा, उपरोक्त मौके पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती आशा सिंह ने बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन स्टडीस के माध्यम से पड़ने को और सुरक्षित रहने को कहा, समस्त कार्यक्रम का सचांलन एवंरूप रेखा युवा समाजसेवी एवं विद्यालय के सदस्य धैर्यवर्धन सिंह ने किया

उपरोक्त मौके पे रूचि वर्धन , विजयलक्ष्मी, प्रियंका अग्रवाल, स्वधा श्रीवास्तव, आशा सिंह , धैर्यवर्धन एवं विद्यालय के सभी बच्चे वेबिनार में उपलब्ध थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2180


सबरंग