MENU

एनडीआरएफ ने पीएसी के अधिकारियों व जवानों को सिखाये बाढ़ आपदा प्रबंधन के गुर



 24/Jun/20

वर्ष की बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ के साथ प्रशासन और अन्य विभागों ने कमर कस ली है | इसी क्रम में एनडीआरएफ ने भुल्लनपुर, वाराणसी स्थित 34 वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारियों, प्लाटून कमांडर और जवानों को आने वाली बाढ़ में राहत बचाव कार्य की तकनीकों और बाढ़ के दौरान कोरोना माहामारी के बचाव उपायों के बारे में बताया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएसी कार्मिकों को कोरोना माहमारी के वातावरण में बाढ़ से निपटने, विभिन्न बचाव तकनीकों, पीपीई को पहनने और उतारने के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग, कूड़ा प्रबंधन, और शव प्रबंधन आदि के बारे में प्रशिक्षित किया |

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने को आपदा प्रबंधन, बाढ़ व कोरोना माहमारी के दौरान विभिन्न पीएसी की बाढ़ कंपनियों को, कोरोना माहमारी के बचाव उपायों और बाढ़ के दौरान कोरोना वातावरण में राहत बचाव कार्य करने के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता तथा मोटर बोट से राहत बचाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय व बचाव तरीकों के बारे में भी बताया |

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समीर सौरभ, एएसपी, बाढ़ कंपनियों के कमांडर, प्लाटून कमांडर और 100 जवानों ने भाग लिया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8728


सबरंग