MENU

बाल विद्यालय वाराणसी में 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्‍चों की संख्‍या रही 51



 14/Jul/20

बाल विद्यालय वाराणसी में केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्‍ली द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षाफल घोषित हुआ। साथ ही विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। जिसमें 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले बच्‍चों की संख्‍या 51 है। फैजल आबदिन ने 97 प्रतिशत से विद्यालय में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। इस वर्ष विद्यालय से कुल 184 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और सफलता प्राप्‍त की। इसमें 98 प्रतिशत बच्‍चे विज्ञान वर्ग के तथा 86 बच्‍चे वाणिज्‍य वर्ग के थे। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रबंधक महादेय मुकुल पाण्‍डेय ने कहा कि‍ यदि बच्‍चे फाऊडेंशन कोर्स करने के अपेक्षा कोर्सकरने के पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित सेलेबस की तैयारी करें तो उनके अंक अच्‍छे और ज्‍यादा होतेहै जबकि फाउण्‍डेशन कोर्स करने वाले बच्‍चों का अधिकतर प्रतिशत गिर जाता है।

प्रबंधक महोदय डॉ.जयशीला पाण्‍डेय द्वारा उक्‍त परीक्षाफल पर बच्‍चों को आर्शीर्वाद दिया

डुमरी ब्रांच का परीक्षा परिणाम 98.6 प्रतिशत रहा, स्‍कूल में 87 बच्‍चे परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 81 प्रतिशत बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए, डुमरी ब्रांच से शुभम सिंह राजपूज ने 91 प्रतिशत से टॉप किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्रदान की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2026


सबरंग