MENU

12  वीं में हैप्‍पी मॉडल स्‍कूल का शानदार प्रदर्शन



 14/Jul/20

सीबीएसई नयी दिल्‍ली द्वारा जारी 12वीं के परिणाम में हैप्‍पी मॉडल स्‍कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र में से 97.15 प्रतिशत ने सफलता अर्जित की।

12 वीं विज्ञान वर्ग से 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर श्रद्धा कीर्ति मोदनवाल प्रथम स्‍थान, 96 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर अनुष्‍का जायसवाल दितीय स्‍थान तथा 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर आकृति झा.तृतीय स्‍थान पर रही।

कामर्स से 96 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर उजमा परवीन प्रथम स्‍थान, 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर आनन्‍द दूसरे स्‍थान तथा 94 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर कशिष अग्रवाल तृतीय स्‍थान पर रही।

कामर्शियल आर्ट में 100 अंक प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं में श्रद्धा कीर्ति मोदनवाल, आकृति झा,  कोमल सेठ, खुशी श्रीवास्‍तव, प्रिंस केशरी, अर्पिता सिंह, स्‍वास्तिका यादव, श्रेया मौर्या, अभिषेक पाण्‍डेय, वर्तिका राय, अनु सिंह, अमृत पटेल, कमल नयन पाठक, सुप्रिया ओझा, अलशिफा खान, उजमा परवीन, मन्‍तश जहान, सुभी केशरी, प्रिया गुप्‍ता आदि थे।

ि‍फजिकल एजुकेशन में लक्ष्‍मीकान्‍त सिंह ने 99 अंक, संस्‍कृति वर्मा एवं अनुराधा कुमारी ने 98 अंक, मानशी, श्रद्धा गोस्‍वामी, रूसीया परवीन,कीर्ति जायसवाल,गवाण्‍डेय अभिषेक गोरखनाथ ने 97 अंक अर्जित किए।

इकोनॉमिक्‍स में खुशी चौबे ने 99 अंक, कशिश अग्रवाल ने 95 अंक, मन्‍तशा जहान ने 94 अंक अर्जित किए।

इग्लिश में अनुष्‍का जायसवाल ने 98.0 अंक, सृजन चक्रवर्ती ने 97 अंक, मयंक मौर्या, ऋतिज्ञा मिश्रा, अंशिका सिंह एवं करिश्‍मा गर्ग ने 96.00 अंक प्राप्‍त किए।

मैथमैटिक्‍स में श्रद्धा कीर्ति मोदनवाल ने 98 अंक, अनुष्‍का जायसवाल, आकृति झा, निश्‍चय चौरसिया, गवाण्‍डेय अभिषेक गोरखनाथ,प्रिंस केशरी, सौन्‍दर्य केशरी, जोहा सुहैल ने 95 अंक अर्जित किए।

ि‍फजिक्‍स में श्रद्धा कीर्ति मोदनवाल ने 97 अंक, अनुष्‍का जायसवाल, आकृति झा, अर्पिता कुशवाहा, प्रिंस केशरी, गवाडेय अभिषेक गौरखनाथ, सौन्‍दर्य केशरी, वर्षा सिंह, सूरज कुमार यादव, जोहा सुहैल, निश्‍चय चौरसिया, शिवम मिश्रा एवं सुधांशु मौर्या ने 95 अंक, खुशी श्रीवास्‍तव एवं सुभांशु सिंह ने 94 अंक प्राप्‍त किए।

बिजनेस स्‍टडी में उजमा परवीन एवं खुशी चौबे ने 97 अंक प्राप्‍त किए।

कम्‍प्‍यूटर साइंस में अनुष्‍का जायसवाल ने 97 अंक प्राप्‍त किए।

केमिस्‍ट्री में श्रद्धा कीर्ति मोदनवाल ने 96 अंक प्राप्‍त किए।

अकाउंटेन्‍सी में करिश्‍मा गर्ग, उजमा परीवीन, दिव्‍या पाण्डेय, रितेश मोदनवाल, सान्‍तम कुशवाहा वैभव चौरसिया, समीर अंसारी, विश्‍वास भाटिया, अलिशा मौर्या, खुशी चौबे, करण आनन्‍द ने 95 अंक अर्जित किया।

हिन्‍दी में करण आनन्‍द ने 95 अंक प्राप्‍त किए। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीता सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।   

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2581


सबरंग