MENU

संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स के विद्यार्थियों का 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन



 14/Jul/20

12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है। संस्‍था के सभी 277 विद्यार्थी इस परीक्षा में अच्‍छे अंकों के साथ उत्‍तीर्ण हुए है। संस्‍था के प्रबन्‍ध निदेशक अशोक चौरसिया ने संस्‍था के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्‍ठान खिलाया एवं उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स की छात्रा अदिति सिंह यादव रोल नं.(23711476) ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर संस्‍था का नाम रौशन किया। इसके अतिरिक्‍त राजेश पाण्‍डेय ने 92.4 प्रतिशत, शाश्‍वत सिंह 91.6 प्रतिशत, आकाश मौर्या 91.2 प्रतिशत आदित्‍य तिवारी 90.4 प्रतिशत, कविता पटेल 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर संस्‍थाको गौरवान्वित किया।

इसके अतिरिक्‍त शिवांगी श्रीवास्‍तव, अर्चिता यादव, साक्षी वर्मा, प्रिया गुप्‍ता, गौरव त्रिपाठी, प्रियांशु गुप्‍ता, ऐश्‍वर्य चौरसिया, आशुतोष चौहान, ज्‍योति प्रजापति, अम्बिया नॉज, उत्‍कृष्‍ट श्रीवास्‍तव, कॅुवर त्रिपाठी एवं अभिज्ञ भारद्वाज इत्‍यादि विद्यार्थियों ने अच्‍छे अंकों के साथ परीक्षा उत्‍तीर्ण की।

संकल्‍प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्‍ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि यह लगातार उन्‍नीसवॉं वर्ष है जब संकल्‍प के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है। बेहतर शिक्षा और सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम ही संकल्‍प ट्यूटोरियल्‍स का लक्ष्‍य है। इसके लिए हम सतत् प्रयत्‍नशील है। उन्‍होंने सभी विद्यार्थियों को मिष्‍ठान खिलाते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। कार्यक्रम में संस्‍था के निदेशक डॉ.अजय चौरसिया, डॉ.संजय चौरसिया, वरिष्‍ठ प्रबन्‍धक संजय भगत, शैलेन्‍द्र सिंह, अमित पाण्‍डेय, रीतेश श्रीवास्‍तव, डॉ.शशांक कुमार आदि शिक्षक भी मौजूद थे।

कक्षा-9 से 12 तक की सीबीएसई तथा यूपी बोर्ड की रेगूलर व फाउण्‍डेशन कोर्स हेतु आनलाई कक्षाएं 16 जुलाई से आरम्‍भ होंगे।   

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5479


सबरंग