MENU

माउंट लिट्रा जी स्‍कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं की परिक्षा में विद्यालय का मान बढ़ाया



 16/Jul/20

कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हुए माउंट लिट्रा जी स्‍कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए नये कीर्तिमान स्‍थापित किए।

दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र अभिभावक एवम् शिक्षक खुशी से झूम उठे।

पीयूष श्रीवास्‍तव 98.1 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्‍थान पर रहे। दूसरे स्‍थान पर शिवेश एवं तृतीय स्‍थान पर यश गुप्‍ता व तान्‍या सिंह ने अपनानाम दर्ज कराया।

विद्यालय का बैच एवरेज (सत्र-औसत) 84.3 प्रतिशत रहा।

अंग्रेजी में डिस्‍टीन्‍क्‍शन पाने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 78.13 प्रतिशत सामाजिक विज्ञान में 73.65 प्रतिशत सेकेंड लैंग्‍वेज में 67.63 प्रतिशत, विज्ञान में 67.31 प्रतिशत, गणित में 64.26 प्रतिशत एवं कम्‍प्यूटर अप्लिकेशन में 100 प्रतिशत रहा।

सर्वोच्‍च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शिवम पटेल, अदिति सिंह, शिवी राय, आयुष गाडिया, शिखर गिरि, अर्पण तिवारी, शिवां, अभिनव, सुमित आदि प्रमुख रहे।

विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रेसीडेन्‍ट एवम् भूतपूर्व रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा, चेयरमैन प्रदीप बिश्‍नोई, चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्‍मी राय व डायरेक्‍ट अनिमेष बिश्‍नोई ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा कहा कि छात्र ही हमारी शक्ति है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री अंजना देवा ने विद्यार्थियों के उज्‍जव भविष्‍य के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4596


सबरंग