MENU

माउंट लिट्रा जी स्‍कूल का 12 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन



 16/Jul/20

माउंट लिट्रा जी स्‍कूल वाराणसी के विद्यार्थियों ने पिछले चार वर्षों की भॉंति इस वर्ष भी अपना वर्चस्‍व बनाए रखते हुए विद्यालय ही नहीं अपितु काशी को भी गौरवान्वित किया। उन्‍होंने अलग-अलग संकायों में अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित किया। वैश्विक महामारी कोरोना काल में आज जैसे ही अप्रत्‍याशित रूप में बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक खुशी से झूम उठे।

विद्यालय के विज्ञान संकाय के आर्यन साहा ने 97.2 प्रतिशत वाणिज्‍य संकाय की दीपक सिंह एवंम खुशी कपूर ने 98.00 प्रतिशत एवम कला संकाय के अक्षत सिंह ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करके विद्यालय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। परीक्षा में सजल, खुशी, खुश्‍बू, प्रशांत, अनिका, दिविशा, अमृतांश, शशांक, प्रिंस, आरूषि, शैल, शोभित एवं आकर्ष ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को स्‍तम्भित कर दिया।

विद्यालय का बैच एवरेज (सत्र-औसत) क्रमश: विज्ञान संकाय:- 85.38 प्रतिशत, वाणिज्‍य 84.7 प्रतिशत एवम कला संकाय 86.8 प्रतिशत रहा।

90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 24.5 प्रतिशत, 80-89 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 41.1 प्रतिशत एवं 70-79 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 17.7प्रतिशत रहा।

इस परीक्षा परिणाम की अपार सफलता पर विद्यालय के प्रेसीडेन्‍ट भूतपूर्व रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा, चेयरमैन प्रदीप बिश्‍नोई, चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्‍मी राय व डायरेक्‍ट अनिमेष बिश्‍नोई ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा कहा कि छात्र ही हमारी शक्ति है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री अंजना देवा ने विद्यार्थियों के उज्‍जव भविष्‍य के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6127


सबरंग