MENU

संकल्प ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों का जलवा



 17/Jul/20

वर्ष 2020 की 10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में  संकल्प ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है । संस्था के सभी 371 विद्यार्थी इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

संकल्प ट्यूटोरियल्स के छात्रों पवन दूबे ने 97.2 प्रतिशत और विशाल पटेल ने इस परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था को  गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त हर्षित 95 प्रतिशत, कुणाल सिंह 95 प्रतिशत, वैष्नवी तिवारी 94.4 प्रतिशत,  प्रसन्ना सिंह 93 प्रतिशत, आयुष कुमार सिंह 93 प्रतिशत, शिवांगी दूबे 92 प्रतिशत, सारांश सहगल 92 प्रतिशत,  नन्दिका पाण्डेय 91.2 प्रतिशत, करण यादव 91 प्रतिशत इत्यादि विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके अतिरिक्त समर्थ, हिमांशु सिंह यादव, आयुषी चौरसिया, विश्वास सिंह, शशांक प्रताप सिंह, कुशाग्र जायसवाल, अन्वेषा शुक्ला, खुशी यादव, इशिका सिंह, प्रथम सिंह, प्रांजल मिश्रा, प्रिया सिंह, सौनाली दूबे, ऐश्वर्य पाल, शुभांसु सिंह, भावेश कुशवाहा, जान्ह्नी मिश्रा, अमन यादव, आयुष्मान सौनकर, आरव शास्‍त्री उज्ज्वल सिन्हा, सवौत्तम सिंह इत्यादि विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को  अच्छे अंको  के साथ उत्तीण किया।

संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशौक चौरसिया ने बताया कि संस्था के विद्यार्थियों ने पिछले 18 वर्षों की भाँति इस बार लगातार 19वें वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम दिया है। बेहतर शिक्षा और सर्वश्रेष्ठ परिणाम ही संकल्प ट्यूटोरियल्स का लक्ष्य है। संस्था के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों की यह आशातीत् सफलता शिक्षकों और विद्यार्थियों के कड़े परिश्रम का परिणाम है। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ.अजय चौरसिया, डॉ. संजय चौरसिया, वरिष्ठ प्रबन्धक संजय भगत,श्‍लैन्‍द सिंह, अमित पाण्डेय, रीतेश श्रीवास्तव एवं डॉ. शशांक कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

कक्षा-9 से 12 तक की सीबीएसई तथा यू.पी. बोर्ड की रेगूलर व फाउण्डेशन हेतु ऑनलाइन कक्षाएँ 20 जुलाई से आरम्भ होगे। अभी वर्तमान में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी अपना अध्ययन शुरू करेंगे। लॉकडाउन हटते ही प्रत्येक विद्यार्थी संकल्प ट्यूटोरियल्स के अपने निकटतम शाखा पर क्लास रूम में अपनी पढ़ाई प्रारम्भ कर सकेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1968


सबरंग