MENU

वाराणसी में फिर मिले 51 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज दो की हुई मौत



 22/Jul/20

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1530 , अबतक 36 लोगों की हो चुकी मौत

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में वैश्विक महामारी का कहर जारी है।आज जिले में 51 कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले तो हैं और दो गम्भीर मरीजों के मौत की खबर है। मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 353 रिपोर्ट में से 51 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है। सरकारी रिपोर्ट में कोरोना से दो लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 1530 हो गई है। अबतक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 625 मरीज स्वस्थ होकर अपने अप ने घरों के लिए डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 869 है। जबकि मृतकों की संख्या 34 से बढ़कर अब 36 हो चुकी है। कोरोना के रफ्तार को थामने व सड़कों पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए आज भी पुलिस का अभियान चला। सड़कों पर बिना मास्क लगाये लोगों को पकड़ा गया तो कइयों का चालान भी हुआ। बताते चलें कि कल भी काशी में 93कोरोना मरीज पाज़िटिव मिले थे। इस दौरान बीएचयू के डॉक्टर, एक मठ के महंत व कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट संक्रमित आई थी। एंटीजन किट की जांच में विश्वनाथ मंदिर के लिपिक व गार्ड भी संदिग्ध मिले मंदिर का कार्यालय भी कल इसी कारण बन्द करना पड़ा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3883


सबरंग