MENU

एनडीआरएफ ने डूबते युवक की बचायी जान



 05/Aug/20

मंगलवार को दोपह के समय 49 वर्षीय एक वयस्क नाम कस्तूरी लाल पुत्र प्यरेलाल निवासी चौक वाराणसी ने राजघाट पुल से गंगा नदी में ने छलांग लगा दी | नदी में गिरते ही व्यक्ति डूबने लगा और मदद के लिए पुकारने लगा, शोर सुनकर आनन्- फानन में समीप ही तैनात एनडीआरएफ वाटर एम्बुलेंस और स्थानीय नाविकों ने घटनास्थल की ओर अपनी नाव दौडाई |

तत्पश्चात डूबते युवक को स्थानीय नाविकों ने नदी से बाहर निकाला | युवक बेहोश हो चुका था और उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुयी थी | तत्पश्चात एसएमएफ वाटर एम्बुलेंस में तैनात एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने युवक को एसएमएफ वाटर एम्बुलेंस में लाकर उसकी जांच की और उसका उपचार प्रारंभ किया | जाँच से पता चला की व्यक्ति की नव्ज़ बहुत ही धीमी थी और उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी लगातार गिर रही थी | तुरंत ही एनडीआरएफ टीम ने व्यक्ति के कान से बहने वाले रक्त को रोका और एसएमएफ वाटर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक जीवनरक्षक उपचार दिया गया जिससे व्यक्ति की जान बचायी जा सकी | तत्पश्चात एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने व्यक्ति को एम्बुलेंस 108 की सहायता से कबीर चौरा हॉस्पिटल में अग्रिम उपचार हेतु भेज दिया गया |

स्थानीय लोगों व व्यक्ति के परिवार वालों ने एनडीआरएफ वाटर एम्बुलेंस द्वारा दिए गए त्वरित उपचार की सराहना करते हुए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6354


सबरंग