MENU

कोरोना (एल -2) मरीज़ों का ईलाज अब आलोक हॉस्पिटल में भी होगा



 08/Aug/20

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक जांच के साथ ही इलाज के संसाधनों को और मजबूत करना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में एल-2 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित करने और हर जिले को अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें 25 लाख से कम आबादी वाले जिलों को तीन करोड़, जबकि 25 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों को पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को कोरोना लेवेल2 (एल -२) मरीज़ों का ईलाज करनें के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी सिंह ने एल2 फैसिलिटी के रूप में भोज़ुबीर, टैगोर टाऊन स्थित आलोक हस्पिटल में सम्भव कोविड 19 संक्रमित मरीज़ों के ईलाज के लिए सहमति बनाई है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4517


सबरंग